जबलपुर

इलाज के लिए मेडिकल जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

जूडॉ के बाद आज से स्वशासी कर्मचारियों और नर्सों की हड़ताल

जबलपुरJul 22, 2018 / 09:51 pm

Premshankar Tiwari

big news on medical hospital strike

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार से मरीजों को उपचार के लिए भटकना पड़ सकता है। अस्पताल के जूनियर डॉक्टर, स्वशासी कर्मचारियों के साथ ही नर्सेस ने कामबंद हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। हड़ताल में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी शामिल हैं। हड़ताल के दौरान मेडिकल प्रबंधन ओपीडी में सीनियर रेजीडेंट के साथ ही मेडिकल ऑफिसर को लगा रहा है। ट्रेनी नर्सेस की संख्या बढ़ाई जा रही है। लेकिन इन सब उपायों का कोई खास असर नहीं पड़ेगा। मरीजों को सोमवार से उपचार के लिए परेशान होना पड़ेगा।

80 फीसदी हड़ताल पर
मेडिकल में 400 से अधिक जूनियर डॉक्टर हैं। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के स्वशासी कर्मियों की संख्या लगभग 600 है। 400 के करीब स्वशासी नर्सेस भी हड़ताल में शामिल हैं। कॉलेज के नियमित तृतीय श्रेणी कर्मी भी हड़ताल के पक्ष में हैं। इन्हें छोड़कर करीब डेढ़ सौ सीनियर रेजीडेंट, 120 सीनियर नर्सेज और गिने-चुने कर्मी ही सोमवार को कार्य के लिए उपस्थित होंगे।

सरकार की ओर नजर
प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी और जूनियर डॉक्टर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सूत्रों के अनुसार हड़ताल में शामिल समस्त संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों को सोमवार को मुख्यमंत्री की ओर से बातचीत के लिए बुलाया गया है।

इनका कहना है
स्टायपेंड में 20 हजार रुपए बढ़ाने के लिए लगातार सरकार को पत्र भेजा जा रहा है। समानांतर ओपीडी लगाकर विरोध दर्ज कराया। लेकिन, सरकार की ओर से बातचीत तक नहीं की गई। सोमवार से जूडॉ आकस्मिक सेवाएं भी नहीं देंगे।
– डॉ. अमरेंद्र वर्मा, अध्यक्ष, जूडॉ, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज

सातवें वेतनमान को एक जनवरी, 2016 से लागू करने और समयमान-वेतनमान के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। अभी तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण सोमवार से कामबंद हड़ताल की जाएगी।
– वीरेंद्र तिवारी, शाखा अध्यक्ष, मप्र तृतीय वर्ग शास. कर्मचारी संघ

Home / Jabalpur / इलाज के लिए मेडिकल जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.