scriptरेल यात्रियों को बड़ी राहत, कई ट्रेनों में ये सुविधा हुई बहाल | Big relief to MST passengers, facilities restored in many trains | Patrika News

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कई ट्रेनों में ये सुविधा हुई बहाल

locationजबलपुरPublished: Dec 04, 2021 03:27:20 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

कोरोना संक्रमण को रोकने रेलवे ने बंद कर दी थी सुविधा, अब मिली राहत

big_relief_to_mst_passenger.png

जबलपुर. देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने कई सुविधाओं को रोक दिया था जिससे कोरोना के प्रसार पर रोक लगाई जो सके। देश में दूसरी लहर के बाद कम हुए संक्रमण और टीकाकरण के चलते अब रेलवे भी यात्री रेल सुविधाओं को धीरे-धीरे बहाल कर रहा है।

अब जबलपुर रेल मंडल ने 8 ट्रेनों में मासिक पास (MST) और 7 ट्रेनों में यात्रियों को जनरल टिकट से यात्रा करने सुविधा शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद से ही रेल यात्री इन सुविधाओं को बहाल करने की मांग कर रहे थे। वही रोज अप डाउन करने वाले यात्रियों को मासिक पास नहीं बनने से उन्हें ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा था।

Must See: ओमिक्रॉन से निपटने के लिए तैयारी में जुटा प्रशासन, अलर्ट मोड पर अस्पताल

MST की सुविधा वाली ट्रेनें
जबलपुर रेल मंडल की से लगभग 30 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं, फिलहाल मंडल से चलने वाली केवल 8 ट्रेनों में ही एमएसटी की सुविधा दी गई है। इनमें…

– 06621-22 कटनी-बीना मेमू ट्रेन
– 06635-36 सतना-मानिकपुरट्रेन
– 06637-38 सतना-मानिकपुर मेमू
– 06619-20 कटनी-इटारसी मेमू
– 06625-26 कटनी-सतना ट्रेन
– 0623-24 कटनी-बरगवां ट्रेन
– 1117 इटारसी प्रयागराज मेमू

Must See: महाकाल मंदिर : ओमीक्रॉन के आने से बदल जाएगी व्यवस्था

इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा
एमएसटी की सुविधा के अलावा जबलपुर रेलवे ने मंडल की सीमा से चलने वाली केवल 7 ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा भी दे दी है। जिससे रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है।इनमें…

– जबलपुर-रीवा शटल
– जबलपुर-रीवा इंटरसिटी
– जबलपुर-हबीबगंज
– विध्यांचल एक्सप्रेस
– भोपाल-दमोह राज्यरानी
– इटारसी-प्रयागराज ट्रेन

जबलुपुर मंडल द्वारा रेल यात्रियों को दी गई सुविधाओं के बाद बड़ी संख्या में रोजाना यात्रा करने वालों को राहत मिली है वही जमरल टिकट पर यात्रा शुरू होने से कम किराए में ही यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो