जबलपुर

MP में शुरू हुआ Big Vaccination campaign, हर केंद्र पर लगी जनता जनार्दन की कतार

-मॉडल मतदान केंद्रों की तरह सजाए गए Big Vaccination campaign केंद्र

जबलपुरJun 21, 2021 / 12:02 pm

Ajay Chaturvedi

vaccination campaign

जबलपुर. कोरोना को पूरी तरह से मात देने के लिए जिले में सोमवार से शुरू हुआ Big Vaccination campaign. इस महाअभियान को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए टीकाकरण केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्रों की तरह से सजाया गया है। कई ऐसे केंद्र हैं जिनके मुख्य द्वार को गुब्बारों से आकर्षक रूप दिया गया है। टीकाकरण के महाभियान के लिए जिला प्रशासन ने आम चुनाव की तरह तैयारी की है। रविवार को ही प्रशिक्षण के बाद टीम टीकाकरण केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई थी। इस बीच महाअभियान शुरू होते ही केंद्रों पर टीका लगवाने वाले लोगों की लंबी कतार भी लग गई।
बता दें कि इस महाभियान में 60 से 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। इसके लिए 320 केंद्रों में से 8 पर को-वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगेगी जबकि 312 केंद्रों पर 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोवीशील्ड के पहले व दूसरे डोज लगेंगे। हर केंद्र पर एक स्टार मिलेगा, जो लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा। टीकाकरण के लिए हर किसी को अपनी फोटो, पहचान पत्र, मसलन- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचना है। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
जिले में आज सोमवार 21 जून को 312 केंद्रों पर कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाने का विकल्प मिलेगा। शहर के सरस्वती शिशु मंदिर और सात ब्लाक मुख्यालय पर को-वक्सीन के दूसरे डोज के केंद्र बनाए गए हैं। जिले में हर 500 मीटर पर एक टीकाकरम बूथ बना है। शहर के हर वार्ड में एक केंद्र हैं। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बने हैं।
सात दिन में पांच लाख का लक्ष्य

रविवार को ही जिले को कोवीशील्ड की 80 हजार डोज मिली है
इस वैक्सीन की पूरी खेप को एक दिन में लगाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है
सोमवार से शुुरू महाभियान सात दिन तक चलेगा। जिले में 5 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है
vaccination campaign
ऐसे बन सकते हैं महाअभियान का हिस्सा

वैक्सीनेशन के महा अभियान का आप हिस्सा आसानी से बन सकते हैं
शहर के 130 और ग्रामीण के 190 सेंटर में किसी पर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं
कोविन एप या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं
सेंटर पर जाकर ऑफलाइन स्लॉट भी बुक करा सकते हैं
रिकॉर्ड के लिए स्वास्थ्य विभाग की ये तैयारी

हर केंद्र मेंदो वैक्सीनेटर, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक मोबीलाइजर और एक क्राउड मैनेजर रहेगा
टीकाकरण की गति की हर घंटे में समीक्षा होगी। जिस सेंटर पर भीड़ होगी, वहां तुरंत टीके की और डोज भेजी जाएगी
जिले में पांच टीकाकरण केंद्रों में अतिरिक्त वैक्सीन का स्टॉक और वैक्सीनेशन वैन तैनात रहेगीे
सुबह के समय हर केंद्र को वैक्सीन की 300 से 500 डोज मिलेगी
जोन स्तर पर डॉक्टर की टीम बनाई गई है। कंट्रोल रूम से सूचना के आधार पर यह टीम संबंधित केंद्रों में जाएगी
320 सेंटर जिले में बनाए गए हैं। इसमें 130 शहर में तो 190 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं
सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुल सात घंटे वैक्सीनेशन का समय रहेगा
60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। साथ में 20 हजार वैक्सीन का बैकअप भी रखा गया है

Home / Jabalpur / MP में शुरू हुआ Big Vaccination campaign, हर केंद्र पर लगी जनता जनार्दन की कतार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.