जबलपुर

लोकसभा चुनाव 2019 में युवा वोटरों पर भाजपा-कांग्रेस का फोकस

चुनाव में निर्णायक होगा खास आयु वर्ग

जबलपुरMar 19, 2019 / 08:18 pm

abhishek dixit

Lok Sabha Elections 2019,BJP,Congress,congress up elections,general election 2019,Nigerian general election 2019,general election 2019 results,MP general election 2019 results,Jabalpur general election 2019 results,UP general election 2019 results,Pm modi,Mai bhi Chowkidar,

जबलपुर. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मतदाताओं के हर वर्ग पर राजनीतिक दलों की नजर है। युवा वोटरों पर भाजपा-कांग्रेस दोनों का फोकस है। युवा फे सबुक, ट्वीटर, वाट्सएप, टेलीग्राम समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा सक्रिय है। जिसकी संख्या 25 प्रतिशत के लगभग है। माना जा रहा है इस वर्ग के वोटरों की चुनाव में भूमिका निर्णायक होने वाली है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने युवा वोटरों को रिझाने अपनी यूथ विंग, सोशल मीडिया विंग सभी को सक्रिय किया है। सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों की ओर से परोसे जा रहे कं टेट में इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि पढऩे वाले युवा उस पर गौर जरूर करें।

युवाओं के मुद्दे उठा रहे प्रमुखता से
कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग बेरोजगारी, स्किल इंडिया योजना की मौजूदा स्थिति से लेकर युवाओं को लेकर सरकार के द्वारा किए गए वादों के मुद्दे प्रमुखता से उठा रही है। इस पैनल में कं टेट तैयार करने वाली टीम भी 18 से लेकर 30 साल तक की ही शामिल की गई है।

विकास योजनाएं बता रही हैं इनकी टीम
भाजपा की सोशल मीडिया टीम युवाओं रोजगार दिलाने व स्वरोजगार दिलाने की योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। उन्हें स्किल्ड बनाने, नए शिक्षण संस्थान खोलने जैसी जानकारी उन तक पहुंचाई जा रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.