दोनों के पार्षद पद के अन्य उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम
बागी पसीजे तो थोड़ी मिली राहत मनाने का आज आखिरी मौका
नगर निगम जबलपुर में पार्षद पद के लिए मंगलवार को जो प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे, उनमें कांग्रेस से नौ और भाजपा के छह प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस से तीन पूर्व पार्षद भी चुनाव में अलग-अलग वार्ड से दावेदारी कर रहे थे। उन्होंने अपना नाम वापस लेकर पार्टी को राहत दी। इनमें प्रमुख रूप से निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, पूर्व पार्षद रेखा अग्रवाल और ऊषारानी जाट शामिल हैं। महापौर पद के लिए सभी 15 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है।
दिनभर रही सरगर्मी
नाम वापसी को लेकर सोमवार से लेकर मंगलवार तक राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रत्याशियों से संपर्क किया। वे उन्हें मनाते रहे। उनका कहना था कि पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिया है। इसलिए वे अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें। इस पर कई प्रत्याशी सहमत भी हो गए।
दोपहर तीन बजे तक मिलेगा मौका
जिले में दो चरणों में हो रहे नगरीय निकायों के निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत नाम वापस लेने का बुधवार को अंतिम दिन है। इस दिन दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी तथा प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। एक बार उम्मीदवारी से नाम वापस लेने का आवेदन दे दिए जाने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकेगा।
इन्होंने लिया नाम वापस
वार्ड 1 से अम्बादास, वार्ड 6 से मनीषा उपाध्याय, वार्ड 9 से लक्ष्मी बाई, वार्ड 34 से राजेश सोनकर, वार्ड 35 से हरीश लाल रामचंदानी, धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदीप कुशवाहा, वार्ड 37 से संवेदना पाठक, वार्ड 38 से एजाज अंसारी, वार्ड 48 से सुनीता बिहुनिया, छोटी बाई, गायत्री, ज्योति मोहते, वार्ड 26 से रेखा अग्रवाल, वार्ड 27 से कल्पना तिवारी, वार्ड 53 से ऊषा रानी जाट, वार्ड 74 से धर्मेन्द्र पटेल, सतीश तिवारी एवं जैफ आलम अंसारी ने अपना नाम वापस ले लिया।
नगरीय निकायों में यह स्थिति
नगर पालिका परिषद सिहोरा से शीला चौधरी, अनिल, आफताब मंसूरी, नगर पालिका परिषद पनागर से आमरीन बेगम, अनारीलाल कोरी, नगर परिषद बरेला से मधु उपाध्याय, लेखा तिवारी, आशीष प्यासी, नगर परिषद पाटन से सर्वेश नेमा, नगर परिषद मझौली से दुर्गादत्त भट्ट, कृष्णा भट्ट ने नाम वापस लिया।