जबलपुर

बागी की रैली देख घबराई भाजपा, प्रत्याशियों का जुलूस नामांकन भरने पहुंचा- लाइव वीडियो

बागी की रैली देख घबराई भाजपा, प्रत्याशियों का जुलूस नामांकन भरने पहुंचा- लाइव वीडियो

जबलपुरNov 09, 2018 / 01:04 pm

Lalit kostha

MP Elections 2018 BJP Congress rebel leader strategy

जबलपुर। परिवारवाद का आरोप प्रत्यारोप लगाने वाली भाजपा कांग्रेस ने मिलकर इस बार यह खेल खेला है। पूरे प्रदेश में यह स्थिति देखने मिल रही है। वहीं जबलपुर जो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का गढ़ है, वहां बगावत ने खुलकर बागियों को बोलने का मौका दे दिया है। यहां बागियों के तेवर देखकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही घबराई हैं। वहीं जिन्हें टिकट मिला है, उनका भी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। ऐसे में महाकोशल में विधानसभा चुनाव सबसे रोचक होने वाले हैं। नामांकन भरने शुक्रवार को दोनों ही पार्टियों को प्रत्याशी अपनी अपनी रैलियां लेकर पहुंच रहे हैं। बागी भी अपनी ताकत दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। एक बागी की रैली सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। क्योंकि बिना किसी बुलावा के हजारों की संख्या में उसके समर्थक पहुंच गए हैं। जो कि एक मंत्री की जीत पर असर डालने का दावा कर रहे हैं। फिलहाल कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों का मेला लगा हुआ है।

ये पहुंच रहे नामांकन दाखिल करने
चुनाव लडऩे का नामांकन पत्र दाखिल करने भाजपा के प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। इनमें हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, राज्यमंत्री शरद जैन, अंचल सोनकर, सुशील तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी समेत अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस के लखन घनघोरिया, सम्मति सैनी, नीलेश अवस्थी, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, राजेश पटेल सहित दर्जनों की संख्या में प्रत्याशी अपने समर्थकों की भीड़ लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं।

 

बागी रैली देख बढ़ी चिंता
भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य धीरज पटेरिया ने बगावत करते हुए पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे आज हनुमान जी का पूजन करने के बाद नामांकन भरने रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। उनके साथ ब्राम्हणों की संख्या सबसे ज्यादा है। ब्राह्मण व पुरोहितों के विभिन्न संगठनों ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। धीरज पटेरिया की रैली देखकर भाजपा वालों की चिंता बढ़ गई है। धीरज पटेरिया की रैली जब राज्यमंत्री शरद जैन के क्षेत्र पहुुंची तो भीड़ बेकाबू होने लगी। समर्थकों समेत पार्टी के कार्यकर्ता भी जो मंत्री का विरोध कर रहे हैं, वे समर्थन में नारे लगाते नजर आए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.