scriptभाजपा कलर में पदनाम लिखाना नेता जी को पड़ गया महंगा | BJP leader's car challan in jabalpur | Patrika News

भाजपा कलर में पदनाम लिखाना नेता जी को पड़ गया महंगा

locationजबलपुरPublished: Mar 17, 2019 01:31:54 am

Submitted by:

santosh singh

भाजपा कलर में पदनाम लिखा कर कार से चलना नेताजी को महंगा पड़ गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक ने छोटी लाइन फाटक के पास कार का चालान करवा दिया।

 भाजपा नेता की कार का चालान

भाजपा नेता की कार का चालान

भाजपा नेता की गाड़ी का चालान होने पर हंगामा छोटी लाइन फाटक के पास कार्रवाई जबलपुर। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में पुलिस रसूखदारों के वाहनों की कार्रवाई का अभियान छेड़ रखा है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस सहित जिले भर में लगभग 452 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। परमिट शर्तो के उल्लंघन के साथ ही बिना नम्बर, अमानक नम्बर, काली फिल्म और पदनाम पट्टिका को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। छोटी लाइन फाटक पर चैकिंग के दौरान ट्रैफिक ने भाजपा नेता की गाड़ी का चालान कर दिया। जिसे लेकर हंगामा भी हुआ। बाद में चालान कटवाने के साथ ही पदनाम पट्टिका उतार कर ही नेताजी को आगे जाने को मिला। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि छोटी लाइन फाटक के पास चैकिंग के दौरान वाहन एमपी 49 सी 1906 पर नम्बर के साथ ही पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी करेली के नाम की भाजपा की कलर वाली पदनाम पट्टिका भी लगी थी। वाहन में पूर्व अध्यक्ष सहित उनके परिवार के लोग सवार थे। बाद में जुर्माना काटने के बाद ही वाहन को आगे जाने की अनुमति दी गई। वहीं एक लग्जरी कार में काली फिल्म भी उतारा गया। जिसे लेकर वाहन स्वामी द्वारा आपत्ति दर्ज की गई, लेकिन पुलिस ने नियमों का हवाला देकर चुप करा दिया। मालवीय चौक पर चैकिंग के दौरान कार एमपी 20 सीडी 2450 की लिखावट के चलते कार्रवाई की गई। इसमें 50 को बड़े अक्षरों में जबकि अन्य नम्बर को छोटे साइज में लिखा गया था। 15 मार्च को ये हुई कार्रवाई परमिट शर्त का उल्लंघन-17 अमानक नम्बर लिखे होने पर-129 बिना नम्बर वाले-27 काली फिल्म-94 अन्य धाराओं में-433 जुर्माना वसूला-2.87 लाख 16 मार्च को ये हुई कार्रवाई- परमिट शर्त का उल्लंघन-12 अमानक नम्बर लिखे-109 बिना नम्बर-14 काली फिल्म-60 अन्य धाराओं में-288 जुर्माना वसूला-2.10 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो