script

लोकसभा चुनाव में चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को मिला जबलपुर से टिकट

locationजबलपुरPublished: Mar 24, 2019 01:37:12 am

Submitted by:

abhishek dixit

जीत की तिकड़ी ने कायम किया भरोसा, भाजपा का ‘मजबूत गढ़’ सिंह के जिम्मे

BJP List of Candidates,BJP list,election bjp list,General Election 2019,general election 2019,Nigerian general election 2019,india general election 2019,General Election 2019,loksabha election 2019,Loksabha election 2019 news,loksabha election 2019 dates,loksabha election 2019 results,

BJP List of Candidates,BJP list,election bjp list,General Election 2019,general election 2019,Nigerian general election 2019,india general election 2019,General Election 2019,loksabha election 2019,Loksabha election 2019 news,loksabha election 2019 dates,loksabha election 2019 results,

जबलपुर. सभी तरह के कयासों पर आखिरकार विराम लग गया। भाजपा ने जबलपुर लोकसभा सीट से राकेश सिंह को ही लगातार चौथी बार टिकट थमाया है। सिंह पिछले तीन चुनाव से जीत दर्ज कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को सूची जारी हुई, तो उसमें राकेश सिंह का नाम देखकर किसी को चौंकना भी नहीं पड़ा। सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व के सामने राकेश सिंह को टिकट देने में धर्मसंकट जैसी स्थिति भी कहीं से नहीं थी। क्योंकि, उनके सामने किसी ने गुपचुप तरीके से भी दावेदारी नहीं पेश की थी। इससे यह भी साबित हुआ कि भाजपा ने अपने मजबूत गढ़ में तीन बार जीत दर्ज करने वाले राकेश सिंह के अलावा कोई दूसरा विकल्प चुनना ठीक नहीं समझा। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने किसी तरह का जोखिम लेना ठीक नहीं समझा।

ये प्रमुख कार्य खाते में
जबलपुर से दिल्ली, मुमबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूरु की नियमित वायुसेवा शुरू कराई। बहुप्रतीक्षित जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना प्रोजेक्ट को गति दी। जबलपुर को देश के टूरिस्ट मेगा सर्कि ट में शामिल कराया।

संसद में अहम जिम्मेदारी
– पहले कार्यकाल में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति सम्बंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्य, परामर्शदात्री समिति पर्यटन मंत्रालय के सदस्य, विज्ञान व तकनीक और वन एवं पर्यावरण समिति सदस्य का दायित्व सम्भाला।
– दूसरे कार्यकाल में परिवहन व पर्यटन एवं संस्कृति सम्बंधी स्थाई संसदीय समिति समिति सदस्य व याचिका समिति, परामर्शदात्री समिति, रक्षा मंत्रालय हिन्दी सलाहकार समिति, एनसीसी समिति, भारतीय विज्ञान शिक्षा संस्थान व शोध परिषद् के सदस्य थे।
– तीसरे कार्यकाल में लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक, चेयरमैन व संसदीय स्थाई समिति कोयला इस्पात, बिजनेस एडवाइजरी समिति, पर्यटन व संस्कृति सम्बंधी स्थायी संसदीय समिति, विशेषाधिकार समिति, परामर्शदात्री समिति, रक्षा उत्पादन हिन्दी सलाहकार समिति, उड्डयन मंत्रालय सामान्य प्रयोजन समिति, भारतीय संसदीय समूह समिति, रक्षा सम्बंधी स्थायी समिति के सदस्य।

विदेशी दौरे
रूस, मॉरिशियस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, अमेरिका शिकागो का दौरा किया। 2017 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ जिबूती दौरे के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। इसी वर्ष लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ इंडोनेसिया बाली का दौरे के प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो