scriptboard examination : सीबीएसई ने छात्रों से सम्पर्क के लिए स्कूलों को दी 9 जून तक मोहलत | board examination : CBSE released guidelines for examination | Patrika News

board examination : सीबीएसई ने छात्रों से सम्पर्क के लिए स्कूलों को दी 9 जून तक मोहलत

locationजबलपुरPublished: Jun 03, 2020 08:58:15 pm

Submitted by:

praveen chaturvedi

सीबीएसई ने जारी की गाइडलाइन : समय सीमा में प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर ऐसे स्कूलों के आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे।

cbse exam schedule

cbse exam schedule

जबलपुर. सीबीएसई ने कोरोना संक्रमण के चलते जिले से बाहर गए छात्रों के लिए उनके जिले के नजदीकी स्कूल में परीक्षा कराने का निर्णय किया है। इसके लिए स्कूलों को नौ जून तक मोहलत दी है, जिससे स्कूल संचालक अपने छात्रों से सम्पर्क कर यह पता लगा सकें कि कितने छात्र जिले से बाहर हैं। वे वहीं से परीक्षा देने के लिए तैयार हैं या अपने स्कूल से परीक्षा देना चाहते हैं। समय सीमा में प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर ऐसे स्कूलों के आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे।

सम्बंधित छात्र को परीक्षा सेंटर की जानकारी लिखित में उसी स्कूल को देनी होगी, जहां वह पढ़ता है। स्कूल उसकी रिकमंडेशन बोर्ड को भेजेगा। इसे विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही छात्र का परीक्षा केंद्र जनरेट होगा।

सीबीएसई ने जिले से बाहर गए छात्रों के लिए सेंटर बदलने के लिए गाइडलाइन जारी की है। चेंज ऑफ एग्मिनेशन सेंटर सेम डिस्ट्रिकट में मान्य नहीं होगा।
डॉ. राजेश चंदेल, सिटी को-ऑर्डिनेटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो