script

नर्मदा महोत्सव में बड़े-बड़े कलाकारों ने बिखेरा जलवा, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

locationजबलपुरPublished: Oct 14, 2019 05:41:52 pm

Submitted by:

abhishek dixit

नर्मदा महोत्सव में बड़े-बड़े कलाकारों ने बिखेरा जलवा, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Narmada Festival

Narmada Festival

जबलपुर. ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, आरजू जगाऊं …अगर तुम कहो, बहुत खूबसूरत हो, आंखों में बसे हो तुम की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। ‘कभी मौसम हुआ रेशम, तौबा तौबा तुम्हारे ये इशारे, वो मांझी रे तेरा किनारा…, सुनकर लोग झूम उठे। मखमली आवाज के फनकार अभिजीत भट्टाचार्य ने एक से बढ़कर एक लाजवाब प्रस्तुति दी।

धुआंधार के पास नर्मदा महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन रविवार को आयोजन का लुत्फ उठाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। शरद पूर्णिमा की रात चांद सोलह कलाओं के साथ जमीं पर उतरा, तो धवल वादियां और निखर गईं। संगीत कला नाटक अकादमी नई दिल्ली के स्थानीय कलाकार रत्ना दत्ता की टीम के लोकनृत्य ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायक विवेक कर्महे ने सुमधुर प्रस्तुति देकर नर्मदा तट पर भक्ति रस की गंगा बहा दी। संगमरमरी वादियों में दुधिया रोशनी में भरत नाट्यम एवं कथक शास्त्री नृत्य एवं संगीत ने दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंतिम दौर तक दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला जारी था। पुलिस की सतर्कता के बावजूद रात में भेड़ाघाट रूट पर जाम की स्थिति बन गई।

ये हुए शामिल
कार्यक्रम का शुभारम्भ नर्मदा पूजन से हुआ। मुख्य अतिथि वित्तमंत्री तरुण भनोत, विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री चंद्रकुमार भनोत, भेड़ाघाट नगर परिषद अध्यक्ष शैला जैन, कलेक्टर भरत यादव, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, निगमायुक्त आशीष कुमार, कांग्रेस नेता राधेश्याम चौबे ने पुण्यसलिला मैया रेवा का पूजन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो