
ग्राहकों को ऑफर्स
ग्राहक की ओर से खरीदे गए आइटम की होम डिलीवरी की सुविधा देना।
ग्राहक को प्रोडक्ट ऑपरेट की डिजिटल जानकारी देना।
हर आइटम की खरीदारी पर गिफ्ट और कैशबैक देना।
खरीदारी पर जीरो फीसदी डाउन पेमेट सुविधा देना।
खरीदारी पर 10त्न तक दे रहे छूट।
जबलपुर में 25 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
ब्याज मुक्त किश्तों में खरीदारी
क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफर्स की बदौलत इलेक्टॉनिक्स आइटम की खरीदारी में ग्राहकों को आसानी हो रही है। यदि जेब में एक मुश्त रकम नहीं है, तो किस्तों में मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉङ्क्षशग मशीन, माइक्रोवेव समेत अन्य सामान खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि विभिन्न इलेक्टॉनिक्स सामान उपभोक्ता ब्याज मुक्त किस्तों पर भी खरीद सकते हैं।

बर्तन भले ही महंगे, पर शादी की खरीदारी में कमी नहीं
त्योहारों के साथ-साथ शादी-विवाह के मौके पर बर्तनों की खरीदारी जरूरी मानी जाती है। साल भर में बर्तन बाजार में बर्तनों के दामों में भले ही 50 फीसदी का इजाफा हो गया हो लेकिन फिर भी शादी की खरीदारी में कोई कमी नहीं है। ग्वालियर बर्तन व्यवसायी संघ के सचिव विनोद गिडवानी ने बताया कि शादी-ब्याह में बर्तन भेंट करने का हमारे यहां शुरू से चलन रहा है। दो साल बाद खरीदी में उछाल बना है। इसके चलते इन दिनों में बर्तनों की पूछ-परख खासी बढ़ जाती है। शहर में चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली आदि जगहों से बर्तन आते हैं। कोरोना काल में तांबे-पीतल के बर्तनों का चलन बढ़ा था, इसी को देखकर अब भी लोग इनकी डिमांड कर रहे हैं। बाकी परंपरागत बर्तनों की भी काफी मांग है। बाजार में वैवाहिक सीजन को देखते हुए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए गिफ्ट आइटम भी लाए हैं।