scriptछह किमी के सफर में मेट्रो बस चालक ने 15 बार लगाया ‘ब्रेक’, 32 मिनट में तय की दूरी | Brakes 15 times in six km journey, distance covered in 32 minutes | Patrika News

छह किमी के सफर में मेट्रो बस चालक ने 15 बार लगाया ‘ब्रेक’, 32 मिनट में तय की दूरी

locationजबलपुरPublished: Feb 29, 2020 12:16:50 pm

Submitted by:

santosh singh

चौराहों-तिराहों पर ऑटो की धमाचौकड़ी, सवारी उतारने-बिठाने में लगा अधिक समय

damoh_naka1.jpg

metro bus

जबलपुर. यदि आप मेट्रो बस से रेलवे स्टेशन या किसी अस्पताल जा रहे हैं तो एक घंटा पहले निकलें। हालत यह है कि मेट्रो बस चालक निर्धारित स्टाप पर रुकने के बजाय सवारी नजर आते ही बे्रक लगा देते हैं। ‘पत्रिका’ ने शुक्रवार को सिटी परिवहन व्यवस्था की पड़ताल की। तीन पत्ती चौक से दमोहनाका तक छह किमी के सफर में मेट्रो बस चालक ने 15 जगह सवारियों को उतारा और बिठाया। सफर पूरा करने में 32 मिनट लगे।

news fact-
बस एमपी 20 पीए 0726
तीन पत्ती से दमोहनाका
रूट तीन पत्ती, ब्लूम चौक, होम साइंस कॉलेज रोड, मदन महल थाने के सामने, बाबूराव परांजपे तिराहा, रानीताल, आगा चौक, बल्देवबाग, चेरीताल से दमोहनाका
ऐसे पूरा हुआ सफर
12.01 बजे तीन पत्ती चौक से रवाना हुई बस
12.04 बजे पुराना बस स्टैंड तिराहा
12.06 बजे सेंट नार्बट
12.09 बजे ब्लूम चौक पहुंची
02 मिनट लगे सिग्नल क्रॉस करने में
12.12 बजे होमसाइंस कॉलेज
12.14 बजे मदन महल थाने के सामने
12.17 बजे बाबूराव परांजपे तिराहा
12.18 बजे रानीताल तिराहा
01 मिनट सिग्नल पर रुकी बस
12.33 बजे आगा चौक
12.25 बजे बल्देवबाग
02 मिनट सिग्नल पर रुकी बस
12.27 बजे चेरीताल पहुंची
12.33 बजे दमोहनाका पहुंची बस

bus1.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

तीन किमी के सफर में 17 मिनट लगे

‘पत्रिका’ टीम दोपहर 12.01 बजे तीन पत्ती से मेट्रो बस (एमपी 20 पीए 0726) में सवार हुई। बस चालक पुरुष और परिचालक महिला थी। तीन पत्ती चौक से रवाना होने के बाद चालक ने पुराने बस स्टैंड तिराहे पर वाहन रोक दिया। सवारी बिठाने के बाद सेंट नॉर्बर्ट तिराहे पर फिर बस रुक गई। यहां से ब्लूम चौक तक का सफर बिना रुके जारी रहा। सिग्नल पर 2 मिनट रुकने के बाद होमसाइंस कॉलेज रोड स्थित मोड पर चालक ने ब्रेक लगा दिया। बस के पीछे वाहनों की कतार लग गई। यहां से मदन महल थाने तक के सफर में चालक ने तीन स्थानों पर यात्रियों को उतारा और बिठाया। जबकि निर्धारित बस स्टॉप एक ही है। तीन पत्ती चौक से मदन महल तक तीन किमी के सफर में 17 मिनट लगे।

ranital.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

रानीताल सिग्नल क्रॉस करने में लगे चार मिनट
मदन महल थाने के सामने से बाबूराव परांजपे तिराहे के बीच चालक ने चार बार बस रोक कर सवारियों को उतारा और बिठाया। रानीताल सिग्नल पार करते ही ऑटो और दोनों तरफ के वाहनों की धमाचौकड़ी के चलते रानीताल स्टेडियम तक पहुंचने में तीन मिनट लग गए। यहां निर्धारित स्टॉपेज पर बस एक मिनट रुकी रही। बल्देवबाग में ऑटो और अन्य वाहनों की बेढंगी चाल के कारण 32 सेकेंड में भी बस सिग्नल पार नहीं कर सकी।
ये समस्या आई
– तीन पत्ती वाया मदन महल थाने से दमोहनाका के बीच सात बस स्टॉपेज हैं, बावजूद चालक ने 15 जगह बस रोकी
– तीनों सिग्नल क्रॉस करने में औसतन तीन मिनट लगे
– चालक तिराहा, चौराहा से पहले या क्रॉस करते ही सडक़ पर बस रोक देते हैं, इससे पीछे जाम लगता है
– पूरे सफर में किसी भी चौराहे पर पुलिस या ट्रैफिक जवान नजर नहीं आए
– दमोहनाका चौक पर डायल-100 वाहन दिखा, यहां लेफ्ट टर्न पर ऑटो पार्क थे
—————–
सडक़ पर सवारी उतारने-बिठाने पर हुई कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने 27 फरवरी को हाईकोर्ट चौराहे पर मेट्रो बस एमपी 20 पीए 0721 का 500 रुपए का चालान बनाया। चालक रवि कुमार सडक़ पर बस रोक कर सवारी उतार रहा था। इससे वहां जाम लग गया था।
…वर्जन…
शहर में अराजक ट्रैफिक के लिए मेट्रो बस और ऑटो चालक काफी हद तक जिम्मेदार हैं। वे कहीं भी सवारी उतारते और बिठाते हैं। चालानी कार्रवाई के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है।
अमृत मीणा, एएसपी ट्रैफिक
…………….
तीन पत्ती से वाया मदन महल होकर दमोहनाका की दूरी अधिकतम 24 मिनट में पूरी होनी चाहिए। चालक ने अधिक जगह बस रोकी। टाइमिंग व स्टॉपेज की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होती है।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो