scriptज्ञान गंगा कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों के महंगे मोबाइल चोरी, कॉलेज का छात्र निकला चोर | branded mobile phone theft from gyan ganga college jabalpur | Patrika News

ज्ञान गंगा कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों के महंगे मोबाइल चोरी, कॉलेज का छात्र निकला चोर

locationजबलपुरPublished: Nov 06, 2019 10:39:32 am

Submitted by:

Lalit kostha

ज्ञान गंगा कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों के महंगे मोबाइल चोरी, कॉलेज का छात्र निकला चोर
 

branded mobile phone theft from gyan ganga college jabalpur

branded mobile phone theft from gyan ganga college jabalpur

जबलपुर। शहर के एक बड़े कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों के मोबाइल कुछ दिनों से लगातार चोरी हो रहे थे। इस पर कॉलेज प्रबंधन टेंशन में आ गया था। चोरी छात्रों के बैग से मोबाइल चुरा रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चोर को पकड़ लिया है।

ज्ञान गंगा कालेज की लैब से परिक्षार्थियों के मोबाईल चुराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, चुराये हुये 7 मोबाईल जप्त

तिलवारा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को डॉ. रवीद्र क्षीरसागर उम्र 57 वर्ष निवासी तिलहरी थाना गोराबाजार जबलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को ज्ञान गंगा कालेज मे इजीनियरिंंग कि परिक्षा चल रही थी, कॉलेज परिसर के अंदर बने लैब मे परिक्षार्थीयो के बैग रखे हुए थे। बैग के अंदर मोबाईल रखे हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा कॉलेज परिसर मे प्रवेश कर लैब में घुसकर बैग मे रखे 9 मोबाईल कीमती लगभग 45 हजार रुपए हैं चुरा ले गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ने कालेज परिसर के अंदर घुसकर हुई मोबाईल चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चौहान के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा रीना पांडे के नेतृत्व मे टीम गठित की।

पुलिस टीम ने गहनता से जांच करते हुए मंगलवार को आयुष गौटिया उम्र 22 वर्ष निवासी आनंद कुंज प्यासी मोहल्ला जो कि ज्ञान गंगा कालेज मे हीं पढता है को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ में आयुष गोंटिया ने मोबाईल चुराना स्वीकार किया। चुराये हुये 07 मोबाईल जिनमें रेडमी, ऑनर, ओप्पे, मैक्स प्रो, मोटोरोला एवं सैमसंग कंपनी के शामिल हैं को जब्त कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुए मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी तिलवारा रीना पांडेय शर्मा, प्रधान आरक्षक बेनी प्रसाद, श्रीकांत मिश्रा, आरक्षक राकेश तिवारी, जयकुमार तथा जिला सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो