scriptBig Breaking News प्रदेश में फिर महंगी हुई बिजली, पढ़ें अब कितना आएगा आपके घर का बिल | Breaking News Electricity becomes expensive again in the state | Patrika News
जबलपुर

Big Breaking News प्रदेश में फिर महंगी हुई बिजली, पढ़ें अब कितना आएगा आपके घर का बिल

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने बढ़ाई फ्यूल कॉस्ट

जबलपुरJul 02, 2020 / 06:13 pm

virendra rajak

उपभोक्ताओं को लगेगा झटका

जबलपुर, प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली ने फिर से झटका दिया है। मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने फ्यूल कॉस्ट को बढ़ा दिया है। जिसका सीधा असर आम उपभोक्ता पर पड़ेगा। अब उपभोक्ताओं को प्रतियूनिट चार पैसे अधिक भुगतान बिजली कंपनी को करना पड़ेगा। फ्यूल कॉस्ट की प्रत्येक तीन माह में समीक्षा होती है। इस बार भी यह समीक्षा हुई। जिसके बाद फ्यूल कॉस्ट की आड़ में बिजली के दामों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
नौ पैसे प्रतियूनिट थी कॉस्ट
इसके पूर्व फ्यूल कॉस्ट नौ पैसे प्रति यूनिट थी। जिसे हाल ही में चार पैसे बढ़ाकर 13 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जुलाई के बिजली बिल में इसे जोड़ा जाएगा।
वर्तमान में यह हैं बिजली दाम
यूनिट/वर्तमान दाम/यह होंगें अब दाम
0-50/ 4.05 / 4.09
51-100/4.95/ 4.99
101-300/6.30/6.34
300 से ऊपर/6.50/6.54
यह है फिक्स चार्ज
खपत/शहरी/ग्रामीण
0-50/60/45
51-100/100/80
(नोट-राशि रूपये में)
क्या है फ्यूल कॉस्ट
बिजली बनाने में प्रयोग किए जाने वाला कोयला, डीजल व अन्य वस्तुएं जो फ्यूल की श्रेणी में आती हैं, उनकी कीमत बढऩे या घटने पर फ्यूल कॉस्ट बढ़ाई या घटाई जाती है। इस बार फ्यूल की कीमत में इजाफा हुआ है। जिसके चलते इसे बढ़ाया गया है।
वर्जन
फ्यूल कॉस्ट की प्रति तीन माह में समीक्षा होती है। कॉस्ट बढऩे के कारण इस बार फ्यूल कॉस्ट नौ पैसे प्रतियूनिट से बढ़ाकर 13 पैसे प्रतियूनिट की गई है।
फिरोज मेश्राम, सीजीएम, मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड

Home / Jabalpur / Big Breaking News प्रदेश में फिर महंगी हुई बिजली, पढ़ें अब कितना आएगा आपके घर का बिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो