जबलपुरPublished: May 18, 2023 04:03:22 pm
Lalit kostha
20 लाख का अनुमानित नुकसान, चार गाडिय़ों ने बमुश्किल पाया काबू
जबलपुर। शहर में आगजनी की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन से अधिक आग की घटनाएं हो चुकी है। जिनमें लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार तडक़े विजय नगर स्थित बडक़ुल होटल में आग भडक़ गई। कुछ ही मिनटों में आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि देखने वाले दहशत में आ गए। कुछ ही समय में पूरा होटल खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।