scriptनिचली अदालतों के 44 जज इधर से उधर | Breaking news, transfer of 44 judges of lower courts | Patrika News

निचली अदालतों के 44 जज इधर से उधर

locationजबलपुरPublished: May 22, 2020 10:38:35 pm

मार्च में भी हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए बाद में इन्हें निरस्त कर दिया था

जबलपुर। मप्र हाइकोर्ट ने सूबे की जिला अदालतों में पदस्थ कुटुंब न्यायालयों के प्रधान न्यायाधीशों, सत्र न्यायाधीशों सहित 44 जजों के तबादले किये। शुक्रवार को इस आशय के आदेश जारी किए गए। विस्तृत आदेश व स्थानांतरित जजों की सूची हाइकोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर देखी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि मार्च में भी हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए बाद में इन्हें निरस्त कर दिया था.
ये हुआ था आदेश जारी
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वैश्विक आपदा कोरोना की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन जारी होने के मद्देनजर एडीजे व सिविल जजों के पिछले दिनों जारी सभी तबदला आदेश निरस्त कर दिया था। उक्त सम्बंध में सर्कुलर जारी किया गया था। इसमें साफ किया गया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अधिनस्थ अदालतों का जो न्यायाधीश जहां पदस्थ है, उसे वहां रखा जाना आवश्यक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो