scriptBig Breaking News फ्लाइट्स का मूवमेंट बढ़ा पर यहां फ्लायर्स हुए कम | Breaking The movement of flights increased, but there were less flyer | Patrika News

Big Breaking News फ्लाइट्स का मूवमेंट बढ़ा पर यहां फ्लायर्स हुए कम

locationजबलपुरPublished: Jul 06, 2020 07:14:03 pm

Submitted by:

virendra rajak

मई में आई गई कुछ फ्लाइट्स, जून में धड़़ाम से गिरा ग्राफ

Demo

New flight guidelines you must know before entering airport starting M

जबलपुर, डुमना एयरपोर्ट में साल के शुरूृआती दो महीनों में फ्लाइट्स का मूवमेंट बढ़ा। यह ग्राफ पिछले वर्ष के शुरूआती माहों से अधिक था। लेकिन तीसरे माह में ग्राफ में कमी आई। कारण था लॉक डाउन। लेकिन इसके बाद से गिरा ग्राफ जून तक ऊपर नहीं उठ पाया। वहीं फ्लायर्स के ग्राफ ने पिछले वर्ष को पछाड़ा। जनवरी में जहां फ्लायर्स की संख्या ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं फरवरी में यह थोड़ी कम हो गई।
12 से 15 प्रतिशत ही फ्लाइट्स
जून 2019 में कुल 542 फ्लाइटस डुमना एयरपोर्ट आई थीं। जबकि इस वर्ष जून माह में महज 80 फ्लाइट्स का ही मूवमेंट हो सका। कारण था लॉक डाउन। लॉक डाउन के बाद से विमान सेवाएं शुरू तो हुईं, लेकिन वह जनवरी और फरवरी माह के मुकाबले कम रहीं।
एयरक्राफ्ट का मूवमेंट
माह- वर्ष 2019- वर्ष 2020
जनवरी-422-502
फरवरी-410-420
मार्च-474-330
अप्रेल-552-00
मई-548-24
जून-542-80
फ्लायर्स का ग्राफ दस प्रतिशत
जून 2019 में विभिन्न शहरों से आने और जाने वाले फ्लायर्स की संख्या 33 हजार 57 थी। जबकि इस वर्ष जून में महज तीन हजार 514 फ्लायर्स ही डुमना एयरपोर्ट से आए और गए। यह आंकड़ा दस प्रतिशत से भी कम रहा।
फ्लायर्स का मूवमेंट
माह- वर्ष 2019- वर्ष 2020
जनवरी-24038-24563
फरवरी-24422-22229
मार्च-28268-17700
अप्रेल-33310-00
मई-33655-654
जून-33057-3514
लॉक डाउन के दौरान भी आए विमान
मई माह में लॉक डाउन था। लेकिन जरूरी सेवाओं के विमानों ने डुमना एयरपोर्ट पर लैंड किया। इनमें एयर एंबुलेंस भी शामिल थीं। मई माह में डुमना एयरपोर्ट पर 12 विमान आए और फिर यहां से रवाना हुए। इनमें आने वाले फ्लायर्स की संख्या 654 रही। जबकि पिछले वर्ष जून माह में 542 विमानों का मूवमेंट हुआ और उनमें सवार होकर 33 हजार 655 रही।
सर्वाधिक फ्लाइट और फ्लायर्स जनवरी में
इस वर्ष सर्वाधिक फ्लाइट और फ्लायर्स जनवरी माह में आए। जनवरी में 502 फ्लाइट्स का मूवमेंट डुमना एयरपोर्ट पर रहा। यही कारण था कि इस महीने में 24 हजार 563 फ्लायर्स का मूवमेंट हुआ। हलांकि पिछले वर्ष सर्वाधिक 552 फ्लाइट्स का मूवमेंट अप्रेल में हुआ था। वहीं सर्वाधिक फ्लायर्स का मूवमेंट मई में हुआ था। पिछले वर्ष मई में डुमना एयरपोर्ट पर 33 हजार 655 फ्लायर्स को मूवमेंट रहा।
इसलिए भी घटा ग्राफ
जानकारों की माने तो लॉक डाउन के बाद विमान सेवाएं तो शुरू कर दी गईं हैं, लेकिन वह जनवरी और फरवरी माह के मुकाबले कम है। एयर इंडिया द्वारा जहां सप्ताह में तीन दिन दिल्ली जबलपुर दिल्ली की विमान सेवाएं संचालित की जा रही हैं। वहीं स्पाइस द्वारा प्रतिदिन एक-एक फ्लाइट दिल्ली जबलपुर दिल्ली और जबलपुर दिल्ली जबलपुर के बीच संचालित की जा रही है। जिस कारण यात्रियों का ग्राफ कम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो