scriptMakeup Tips : वेडिंग सेरेमनी के लिए हाई डेफिनेशन मेकअप में दुल्हनों का दिख रहा खूबसूरत अंदाज | Bridal makeup tips for gorgeous look for bride in wedding ceremony | Patrika News

Makeup Tips : वेडिंग सेरेमनी के लिए हाई डेफिनेशन मेकअप में दुल्हनों का दिख रहा खूबसूरत अंदाज

locationजबलपुरPublished: Feb 06, 2020 06:43:11 pm

Submitted by:

abhishek dixit

Makeup Tips : वेडिंग सेरेमनी के लिए हाई डेफिनेशन मेकअप में दुल्हनों का दिख रहा खूबसूरत अंदाज

Bridal Make-up Tips

Bridal Make-up Tips

जबलपुर. वेडिंग के हर फंक्शन में नजरें केवल दुल्हन की ओर टिकी होती है। अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए दुल्हनों की तैयारी शुरू हो गई है। सिटी की ब्राइडल इस बार अलग तरह के लुक में नजर आएंगी, क्योंकि प्री ब्राइडल मेकअप से ब्यूटीफुल दिखने की शुरुआत हो चुकी है, वहीं इस बार दुल्हन मेकअप को देखते हुए भी नया ट्रेंड नजर आ रहा है। सीजन में दुल्हन की सुंदरता को निखारने का काम हाई डेफिनेशन मेकअप कर रहा है। इस बार कई नए तरह के मेकअप ट्रेंड में हैं। किसी को सेलिब्रिटी का लुक पसंद आ रहा है तो कोई कस्टोमाइज लुक की डिमांड कर रहा है।

खूबसूरती को बढ़ाने वाले मेकअप
सिटी ब्यूटीशियंस का कहना है कि इन दिनों कई ऐसे मेकअप ट्रेंड में हैं, जो कि दुल्हनों की सिर्फ सुंदरता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसके चलते सिर्फ फेस टोन को हाईलाइट बस किया जा रहा है। वेडिंग सीजन में प्री ब्राइडल को लेकर भी दुल्हनों ने ट्रीटमेंट करवाना शुरू कर दिया है।

मेकअप में भी थ्रीडी टच
इन दिनों हर कहीं थ्रीडी पैटर्न नजर आ रहा है। फिर चाहे वह डेकोरेशन हो या फिर कुछ और। यह थ्रीडी लुक इन दिनों मेकअप में भी नजर आ रहा है। इसके चलते दुल्हनों के फेस पाइंट्स काफी अच्छे से हाइलाइट हो रहे हैं। इससे मेकअप काफी उभरकर सामने आता है, जिसके कारण फोटोज भी काफी शानदार क्लिक होती हैं।

आई मेकअप पर अधिक फोकस
सिटी ब्यूटीशियन का कहना है कि इन दिनों मेकअप में आई मेकअप पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही फेस हाइलाइटिंग का कॉन्सेप्ट भी हर ब्राइड को पसंद आ रहा है। कॉन्टोरिंग से मोटे फेस को भी पतला दिखाया जा रहा है। वहीं नोज एरिया भी पॉइंट अप हो रहे हैं। आजकल मशीन के द्वारा भी मेकअप किया जा रहा है। इसमें हाथों का उपयोग नहीं किया जाता है। केवल मशीन के जरिए मेकअप होता है, जिसमें फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट इसी के जरिए लगाया जाता है। इससे फेस को अलग लुक मिलता है।

कट्स एंड क्रीज मेकअप
मेकअप में कट्स एंड क्रीज मेकअप ट्रेंड का उपयोग किया जा रहा है। इसमें आइज डिजाइन की जाती है। एक्सट्रा कट्स हटा दिया जाता है, जिससे मेकअप उभरकर नजर आता है। शिमरी मेकअप भी पसंद किया जाता है, जिसमें चेहरे में शाइनिंग दिखाई देती है। लिप्स पर रेट्रो स्टाइल अप्लाई की जाती है। इसमें डार्क शेड आउटर में और लाइट से इनर अप्लाई किया जाता है।

इस तरह के ट्रीटमेंट
– मेनीक्योर
– पेडीक्योर
– बॉडी पॉलिशिंग
– स्पा
– मसाज
– फेशियल
– फेयरनेस ट्रीटमेंट

मेकअप में आंखों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही दुल्हनों को ऐसा मेकअप पसंद आ रहा है, जिससे मेकअप उभर कर नजर आए और चेहरा खूबसूरत लगे।
आराधाना चौहान, ब्यूटीशियन

शहर में अब मेकअप का ट्रेंड कॉमन हो चुका है। सिर्फ शादी वाले दिन ही नहीं, बल्कि इंगेजमेंट, मेहंदी, हल्दी और संगीत तक के लिए दुल्हनें मेकअप करवाना पसंद कर रही हैं।
लता गुप्ता, ब्यूटीशियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो