scriptBridge construction unable to cross the river for two years | दो साल से नदी पार नहीं कर पा रहा पुल निर्माण | Patrika News

दो साल से नदी पार नहीं कर पा रहा पुल निर्माण

locationजबलपुरPublished: Jan 17, 2023 12:12:28 pm

Submitted by:

manoj Verma

नर्मदा के सरस्वतीघाट पर 27 करोड़ की लागत से बनना है पुल

 

Bridge construction unable to cross the river for two years
नर्मदा का जल स्तर घटते सरस्वतीघाट में 27 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका।
प्रोजेक्ट

26.18 करोड निर्माण लागत450 मीटर पुल की लम्बाई.

15 स्पॉन होंगे पुल में12 मीटर कुल चौड़ाई

11.10 मीटर आवाजाही मार्ग

नर्मदा का जल स्तर घटते ही सरस्वतीघाट में 27 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका। विभाग की दलील है कि तकनीकी अड़चन की वजह से काम प्रभावित होता है। पानी का प्रवाह पुल निर्माण में बाधा पैदा करता है, जिससे पुल के पिलर डालने में थोड़ा विलम्ब हो रहा है। ऐसे हालात में पुल निर्माण की समय सीमा और लागत दोनों की बढ़ सकती है। गौरतलब है कि यह पुल करीब 15 से अधिक गांवों के लोगों के लिए सुविधाजनकर हो जाएगा। पंचकोसी परिक्रमावासियों का आवाजाही पथ सुगम हो जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.