scriptBrother lodged three cases against elderly couple, High Court rejected | बुजुर्ग दम्पती पर भाई ने दर्ज कराए तीन मुकदमे, हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया | Patrika News

बुजुर्ग दम्पती पर भाई ने दर्ज कराए तीन मुकदमे, हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया

locationजबलपुरPublished: Jul 20, 2023 11:45:18 pm

Submitted by:

Rajendra Gaharwar

सोसायटी फार लीगल एड एंड ज्यूडिशियल रिफार्म ने की सहायता

जबलपुर
सम्पत्ति के विवाद में सगे भाई ने ही अपने बुजुर्ग भाई और उनकी पत्नी पर तीन मुकदमे दर्ज करा दिए। इससे परेशान बुजुर्ग दम्पती के दर्द को हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डीके पालीवाल की एकलपीठ ने समझा और दस्तावेज देखने के बाद प्रकरण खारिज कर बड़ी राहत दी।

सम्पत्ति के विवाद में सगे भाई ने ही अपने बुजुर्ग भाई और उनकी पत्नी पर तीन मुकदमे दर्ज करा दिए
MP Highcourt Jabalpur


इस मामले में सोसायटी फार लीगल एड एंड ज्यूडिशियल रिफार्म के प्रमुख अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। दरअसल, बुरहानपुर निवासी वयोवृद्ध जम्बू पाटिल व सिम्मी पाटिल पिछले कई दिनों ने हाई कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। दोनों बेहद परेशान थे। कोई उनकी व्यथा को नहीं समझ रहा था। इसी बीच अधिवक्ता गुप्ता ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर याचिका तैयार कर दी। जिसे दायर करने के बाद वृद्ध दंपति हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखने स्वयं खड़े हुए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.