script1 अरब 9 लाख का बजट, फिर भी एक भी नई सौगात नहीं | Budget of 1 billion 9 lakh, but not a single new deal | Patrika News

1 अरब 9 लाख का बजट, फिर भी एक भी नई सौगात नहीं

locationजबलपुरPublished: Feb 12, 2019 01:40:56 am

Submitted by:

shyam bihari

शहर विकास के विजन से दूर दिखा जेडीए का बजट

jodhpur development authority projects

Jodhpur Development Authority, jda projects, vivek vihar project, development of jodhpur, residential projects, jda news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जबलपुर. जेडीए पौने दो करोड़ रुपए से माढ़ोताल को संवारेगा। नए विकास कार्यों पर 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को प्रस्तुत जेडीए के बजट में दी गई। जेडीए के प्रदेश अध्यक्ष संभागायुक्त राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक अरब से ज्यादा का बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में शहर के विकास का विजन नजर नहीं आया। शहर को नई योजनाओं की सौगात भी नहीं मिली।
बजट में योजना क्रमांक 14, 16, 31, 41, 62, 63, 6 और 65 के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। ये सभी योजनाएं पहले से संचालित हैं। इनमें से पिछले 3 साल में शुरू की गई योजना क्र 63, 64 और 65 में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। योजना क्रमांक- 64, 65 को अत्याधुनिक सुविधा युक्त सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित करने की बात पिछले बजट की तरह इस बार भी दोहराई गई है। प्राधिकरण की 11 योजनाओं में 35 करोड़ 75 लाख रुपए से एमआइजी, एलआइजी, इडब्लूएस भवनों व ड्यूप्लेक्स के विकास का प्रावधान किया गया है। शैलपर्ण उद्यान को नगर निगम को सौंपने का निर्णय किया गया है। जेडीए की बोर्ड बैठक में नगर निगम आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला, जेडीए सीइओ निधि सिंह राजपूत, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा शामिल थे।
बजट में केवल राशि का प्रावधान
योजना : निर्धारित राशि (रुपए में )
– 2 ब : 3.80 करोड़
– 64 व 65 : 7 करोड़
– 11 द्वितीय चरण : 50 लाख
– 14 : 50 लाख
– 16 : 5 लाख
– 31 : 30 लाख
– 41 : 1 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो