bell-icon-header
जबलपुर

नुकीले भालों से छेद लिया शरीर, माता की भक्ति में झूमे भक्त- देखें वीडियो

नुकीले भालों से छेद लिया शरीर, माता की भक्ति में झूमे भक्त- देखें वीडियो
 

जबलपुरOct 23, 2018 / 08:39 am

Lalit kostha

budhi khermai mandir jabalpur

जबलपुर. संस्कारधानी के जवारा जुलूस की बात ही निराली है। भक्तिमय माहौल में माता के जयकारों के बीच जब माता का दिवाला निकलता है तो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। हर तरफ मैया के दर्शनों की होड़ मच जाती है। बुंदेली परंपरा अनुसार भक्त बाना छिदवाकर माता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं। सोमवार रात को बूढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन जुलूस निकला। इसमें भालों सी नुकीली बाना गालों पर छेदने वाले भक्तों को देखने शहर उमड़ पड़ा। करीब 500 भक्तों ने माता का बाना छिदवाया। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। जुलूस मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए हनुमानताल पहुंचा। जहां जवारों का विसर्जन किया गया। इस दौरान भारी सुरक्षा बल मौजूद था।

news facts- देवी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस: गूंजते रहे मातारानी के जयकारे, जगह-जगह प्रसाद वितरण, शहर के मार्गों पर दिखा श्रद्धा का सैलाब
मन्नत महाकाली निकलीं विसर्जन को-
लटकारी का पड़ाव स्थित मां महाकाली व घमापुर चौक से सोमवार को महाकाली का भव्य विसर्जन जुलूस निकला। मां की भव्य प्रतिमा के दर्शन करने के लिए भक्तों का सडक़ पर मेला रहा। जगह-जगह मां महाकाली का पूजन अर्चन किया गया। लटकारी के पड़ाव से महाकाली की शोभायात्रा शाम चार बजे शुरू हुई, जो गढ़ा फाटक, आगा चौक, रानीताल चौक, तीन पत्ती तिराहा, शास्त्री ब्रिज, गोरखपुर होते हुए ग्वारीघाट के लिए रवाना हुई। कछपुरा में विराजित मां महाकाली के दर्शन को भी सुबह से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।

वृहत महाकाली
वृहत महाकाली परिवार द्वारा माता महाकाली का विसर्जन जुलूस शाम पांच बजे माता महाकाली के कांच घर स्थित पंडाल से शुरू हुआ। महाकाली की धुन पर थिरकते हजारों भक्तऔर डांडिया करती हुई बालिकाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। जीसीएफ राम मंदिर जुलूस पहुंचा। जहां पूजन अर्चन के बाद से पुन: जुलूस चुंगी चौकी होते हुए कांच घर चौक शीतला माई घमापुर चौक होते हुए रामपुर पहुंचा। माता महाकाली के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए एवं भक्तों ने अपनी मन्नत के लिए माता को नारियल चढ़ाए। विसर्जन जुलूस के साथ लगातार प्रसाद वितरण जारी रहा। मंगलवार सुबह माता महाकाली का ग्वारीघाट में विसर्जन होगा।

गुप्तेश्वर बूढ़ी खेरमाई का जवारा जुलूस आज
गुप्तेश्वर स्थित जय मां पंचेश्वरी शक्ति पीठ की मां बूढ़ी खेरमाई का जवारा जुलूस मंगलवार की शाम पांच बजे निकाला जाएगा। सोनू पंडा के अनुसार जुलूस एमपीइएसबी शक्ति भवन होकर तिलवारा घाट पहुंचेगा। जहां जवारा विसर्जन होगा।

Hindi News / Jabalpur / नुकीले भालों से छेद लिया शरीर, माता की भक्ति में झूमे भक्त- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.