थाना हनुमानताल अंतर्गत सिंधी केंप में कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर पिता अशोक सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला थाना हनुमानताल के द्वारा सिंधी कैंप में 2 हजार वर्गफुट शासकीय नजूल की भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये है पर अनाधिकृत रूप से लगभग 10 लाख रूपये की लागत से टीन शेड से गोदाम एवं दुकान का निर्माण कराकर किराये पर चला रहा था, को आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज किया गया है।
जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
इसी प्रकार बदमाश जितेन्द्र उर्फ गोलू यादव जिसके विरूद्ध 16 अपराध पंजीबद्ध हैं, उसके द्वारा 3 हजार वर्गफुट शासकीय नजूल की भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये है पर अनाधिकृत रूप से लगभग 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित दुकान एवं बाउंड्रीवाल को जमींदोज करते हुये शासकीय नजूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।
थाना अधारताल अंतर्गत गुण्डा बदमाश जितेन्द्र उर्फ गोलू यादव पिता गणेश प्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी भडपुरा सुभाष नगर अधारताल जिसके विरूद्ध थाना अधारताल में 12 अपराध एवं थाना घमापुर में 4 अपराध- अवैध वसूली, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, तोडफोड, आबकारी एक्ट, जुआ के पंजीबद्ध हैं के द्वारा भडपुरा में शासकीय नजूल की 3000 वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर अनाधिकृत रूप से 5 लाख रूपये की लागत से दुकान, बाउंड्रीवाल, का निमार्ण किया गया था, आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज करते हुये 30 लाख रूपये कीमती शासकीय नजूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।