vacancy: इस कॉलेज में निकली बंपर वैकेंसी, आज ही करें एप्लाइ
इस कॉलेज में निकली बंपर वैकेंसी, आज ही करें एप्लाइ

जबलपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमॉन्स्ट्रेटर के खाली पदों पर उम्मीदवारों की सीधी भर्ती होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासन प्रशासन से लेकर अन्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। ऐसे में कॉलेज में रिक्त पड़े पदों के चलते जो लोगों को परेशानियां होती हैं, उन्हें जल्द राहत मिलने की बात कही जा सकती है। उल्लेखनीय है कि मेडिकल में डॉक्टरों से लेकर टेक्रिशियन की कमी के चलते बहुत सी जाचें व इलाज कराने के लिए मरीजों को पेरशानी का सामना करना पड़ता है। कई कई दिनों तक इंतजार करना होता है।
read more - कृषि उपज मंडी में आक्रोशित किसानों का हंगामा- देखें वीडियो
मंडी में किसानों ने जूतों से अधिकारी को पीटा, वीडियो वायरल
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन ने नियुक्ति की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए उम्मीदवारों से ८ जून तक आवेदन मांगे गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक ३४ सहायक प्राध्यापक और ९ प्रदर्शकों की भर्ती के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसमें से कुछ पद पदोन्नति के आधार पर सीधी भर्ती से भी भरने का प्रस्ताव है। कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी के कारण कई विभागों में शिक्षण और जांच व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सूत्रों के अनुसार कॉलेज प्रशासन फिलहाल २० विभागों में सहायक प्राध्यापक और चार विभागों में प्रदर्शक नियुक्त कर रहा है।
जानें पूरा मामला
34 असिस्टेंट प्रोफेसर और 9 डिमॉन्स्टे्रटर की होगी भर्ती
एनएससीबी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शुरू की कवायद
22 विभागों में खाली पदों को भरने की कवायद,
8 जून तक लिए जाएंगे आवेदन
इन विभागों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती
फिजियोलॉजी 02
बायोकैमिस्ट्री 03
माइक्रो बायोलॉजी 01
फॉर्माकोलॉजी 01
पीएसएम 01
फोरेंसिक मेडिसिन 01
जनरल मेडिसिन 04
टीबी एंड चेस्ट 02
कार्डियोलॉजी 01
जनरल सर्जरी 03
न्यूरो सर्जरी 01
शिशु रोग 02
स्त्री रोग 04
नेत्र रोग 01
निश्चेतना 01
निश्चेतना स्पाइनल 01
रेडियो डायग्नोसिस 02
पीडियाट्रिक सर्जरी 01
दंत रोग 01
रेडियो थैरेपी 01
इनमें प्रदर्शकों की नियुक्ति होगी
एनाटॉमी 02
फोरेंसिक मेडिसिन 01
फिजियोलॉजी 03
पैथोलॉजी 03
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज