पहली वारदात डुमना में
खमरिया पुलिस ने बताया कि बड़ा पत्थर रांझी निवासी प्रियांशु आनंद एक निजी कम्पनी में डिलेवरी ब्वॉय है। कम्पनी के स्थानीय कार्यालय द्वारा 6 जुलाई को उसे 47 हजार 28 रुपए कीमत का मोबाइल डिलेवरी के लिया दिया गया। प्रियांशु मोबाइल बॉक्स लेकर प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित फेथ फीडल स्कूल के पास पहुंचा। उसने पैकेट पर लिखे मोबाइल नम्बर पर कस्टमर हिमांशी को फोन किया। हिमांशी का भाई उसके पास पहुंचा। उसने प्रियांशु को हजार रुपए दिए और शेष रकम का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए कहा। कुछ देर बाद वह अपनी बहन हिमांशी के साथ आया यह कहते हुए मोबाइल बॉक्स वापस कर दिया कि उसके दो मोबाइल फोन आने वाले हैं। बाद में इसे लेगा। उसने प्रियांशु से दस हजार रुपए भी ले लिए, प्रियांशु ने ऑफिस जाकर बॉक्स खोला तो उसमें साबुन रखा था।

दूसरी वारदात गोराबाजार में
इसी दिन भरत नाम के व्यक्ति के 96 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल फोन आए। यह फोन गोराबाजार निवासी शुभम जाट को डिलेवरी के लिए मिले। उसे गौर स्थित अनूप विहार में पार्सल डिलेवर करना था। वह डिलेवरी दे पाता, इसके पूर्व उसे पार्सल बुक करने वाले भरत का फोन आया। उसने बताया कि वह कटारिया थीम पार्क में है। यह सुनकर शुभम वहां पहुंचा। उसके साथ एक युवती भी थी। युवती ने पार्सल लेकर शुभम जाट को 35 हजार रुपए दिए। इस दौरान पार्सल लेकर भरत बाहर चला गया। शुभम ने युवती से पूरे पैसे मांगे, इसी दौरान भरत वहां पहुंचा और मोबाइल फोन के बॉक्स वापस कर दिए। युवती और भरत ने शुभम से कहा कि कुछ देर में पैसे की व्यवस्था कर वे मोबाइल फोन ले लेंगे। इसके बाद शुभम ने उन्हें कई बार कॉल किया, लेकिन तीन दिन तक फोन लगातार बंद मिला। नौ जुलाई को उसने ऑफिस में पार्सल जमा किया, जब उसकी जांच की गई, तो दोनों बॉक्स में साबुन निकले।