scriptbus accident live video: यात्रियों से भरी बस तालाब में घुसी, एक की मौत, डेढ़ दर्जन यात्री घायल | bus accident in jabalpur, accident video news in hindi | Patrika News

bus accident live video: यात्रियों से भरी बस तालाब में घुसी, एक की मौत, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

locationजबलपुरPublished: Aug 13, 2019 03:46:30 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर से सिहोरा जा रही बस गोसलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात जलतरंग ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलटने के बाद तालाब में घुसी। एक युवक की मौत, डेढ़ दर्जन घायल।

bus accident live video

bus accident live video

jabalpur news. जबलपुर से सिहोरा जा रही यात्री बस मंगलवार दोपहर गोसलपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात जलतरंग ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलटने के बाद तालाब में घुस गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे में बस में दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से भिजवाया गया।

bus accident live video


बस में कंडक्टर की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल :

हादसे में बस के कंडक्टर वीरू (35) निवासी धनवाही इंद्राना बस में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सिहोरा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में बस में सवार तीरथ सिंह (35) निवासी पन्ना डिगरिया, रामकेश चौधरी (40) निवासी सिहोरा, बुद्धि बाई रजक (47) निवासी जबलपुर, पवन कोल( 47) निवासी जबलपुर, सत्यम सिंह ठाकुर (17) निमास, गोपाल साहू (60 ) निवासी जबलपुर, राजेश चौधरी (23) निवासी बरखेड़ी, दीपचंद पटेल (28) निवासी गजरवारा कटनी, सोने लाल रजक (70) निवासी सनकुई, भूपेंद्र जैन (40) निवासी उज्जैन, संध्या हल्द कार (32) निवासी तिहाड़ी स्लीमनाबाद, पवन चौधरी (28) निवासी धनवंत्री नगर जबलपुर, दीपक साहू( 67) निवासी जबलपुर, रुकमणी कोरी (26) निवासी जबलपुर, यश कोरी (20) निवासी जबलपुर, सुनील (24) निवासी जबलपुर अंबिका प्रसाद ठाकुर (37) निवासी पहरुआ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का गोसलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। अधिकतर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो