scriptकहां गई इतनी भीड़ की बसें और ट्रेनें हो गई फुल… | bus and trains are full | Patrika News

कहां गई इतनी भीड़ की बसें और ट्रेनें हो गई फुल…

locationजबलपुरPublished: Mar 23, 2019 07:22:19 pm

Submitted by:

virendra rajak

दो दिन के सन्नाटे के बाद बसें और टे्रने रहीं फुलहोली के दूसरे दिन शहर में भी ट्रांसपोटेशन हो गया था कठिन

दो दिन के सन्नाटे के बाद बसें और टे्रने रहीं फुल

दो दिन के सन्नाटे के बाद बसें और टे्रने रहीं फुल

जबलपुर. होली और उसके दूसरे दिन शुक्रवार को न तो शहर से बसें चलीं और न ही शहर के भीतर ऑटो और मेट्रो बसों का संचालन हुआ। इतना ही नहीं ट्रेने भी खाली रहीं, लेकिन शनिवार को यह दृश्य पूरा का पूरा बदल गया। शहर के बाहर जाने वाली बसों और ट्रेनों में जगह पाना मुश्किल हो रहा था। अधिकतर ट्रेनें पैक रहीं। रेलवे स्टेशन सुबह से शाम तक यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। वहीं दूसरी ओर आईएसबीटी से बसें खचाखच भरकर रवाना हुईं, जबकि शुक्रवार को यहा भी सन्नाटा छाया रहा। इधर शहर आने और जाने वाली फ्लाइट्स में यात्री संख्या सामान्य रहीं। शहर से जाने वाली फ्लाइट्स का फेयर अधिक रहा।
धुरेड़ी और दूसरे दिन के हालात
आईएसबीटी व रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। आईएसबीटी के भीतर बसें खड़ी थीं और बाहर कुछ यात्री थे, जिन्हें बसों के संचालन दो दिन तक न होने का पता नहीं था। ट्रेने भी खालीं आई और गईं, प्लेटफार्म भी सूनसान थे। शहर की सड़कों पर दौडऩे वाले ऑटो और मेट्रो बसों के न होने के कारण सड़के सूनी रहीं।
शनिवार को यह थे हालात
आईएसबीटी और प्लेटफार्म यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरे थे। जो ट्रेनें निकलीं, सभी फुल थीं। लोग ट्रेनों में बाथरूम तक खड़े थे, तो कुछ दरवाजों पर लटके थे। किसी भी ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगने के बाद उसमें चढऩे की जद्दोजहद हो रही थी। मेट्रो बसें आँर आॉटो खचाखच भरे हुए थे। ऑटो चालकों ने मनमाना किराया वसूला। इतना ही नहीं कई रूटों पर तो ऑटो का संचालन भी नहीं हुआ, वहां जाने लोगों को कैब बुक करना पड़ा।
शहर से चलने वाली यात्री बसें – १२००
आम दिनों में बसों से यात्रा करने वाले यात्री – ७२०००
शहर से कुल ट्रेनों का संचालन – १२०
आम दिनों में यहां के रेल यात्री – ७००००
शहर में चलने वाले ऑटो -६०००
आम दिनों में ऑटो से यात्रा करने वाले लोग – १५००००
शहर में चलने वाली मेट्रो बसें – ७०
आम दिनों में मेट्रो बसों के यात्री – १०००००
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो