scriptबिना टैक्स जमा किए यात्रियों को ढ़ो रही थी बसें | Buses were carrying passengers without paying tax | Patrika News

बिना टैक्स जमा किए यात्रियों को ढ़ो रही थी बसें

locationजबलपुरPublished: Jan 14, 2020 08:09:50 pm

Submitted by:

virendra rajak

11 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

rto.jpg
जबलपुर, बिना टैक्स जमा किए यात्री बसों में यात्रियों को ढ़ोया जा रहा था। यह बसें शहर के आसपास के छोटे-मोटे रूटों पर चलती थीं। मंगलवार को आरटीओ की टीम ने ऐसी ही बसों को निशाना बनाया। टीम बरगी नगर पहुंची, तो कई बसों के ड्राइवर बस छोडकऱ भाग निकले। ड्राइवर न होने के कारण टीम ने बसों में क्रेन लगाई और उन्हें क्रेन से फंसाकर जब्त कर लिया। कार्रवाई में दो बसों व एक ट्रक को जब्त कर लिया गया। वहीं दो टैक्सी वाहनों को भी जब्त किया गया।
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि जांच के दौरान बस क्रमांक एमपी 04 पीए 1099 को रोका गया। बस पर 34 हजार 920 रुपए का टैक्स बकाया था। बस को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी, इस दौरान बस मालिक ने टैक्स जमा करा दिया। जिस पर बस को मौके पर छोड़ दिया गया। वहीं ट्रक एमपी 20 एचबी 2683 के संचालक द्वारा भी मौके पर बकाया टैक्स 54 हजार 762 रुपए जमा कराया गया।
यह वाहन किए गए जब्त
वाहन-बकाया टैक्स
एमपी 20 पीए 1189-17430
एमपी 20 पीए 0231-144169
एमपी 20 एचबी 2683-54762
न फिटनेस, न परमिट
जांच के दौरान वाहन एमपी 20 टीए 0165 व एमपी 20 एबी 0751 को रोका गया। वाहन के दस्तावेज जांचे गए, तो पता चला कि दोनों वाहनों का न तो परमिट था और न ही उनका फिटनेस कराया गया था। इन दोनों वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई आरटीओ द्वारा की गई। इसके अलावा ओवर लोड मिले चार वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो