scriptयात्रियों से भरी थी बसें, क्रेशर पर भी मारा छापा | Buses were full of passengers, raid on crusher too | Patrika News
जबलपुर

यात्रियों से भरी थी बसें, क्रेशर पर भी मारा छापा

दीनदयाल बस स्टेण्ड और मानेगांव स्थित क्रेशर में आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई

जबलपुरMar 14, 2020 / 08:23 pm

virendra rajak

bus37.jpg
जबलपुर, परिवहन माफिया के खिलाफ आरटीओ ने शनिवार को भी कार्रवाई की। रसूख के दम पर माफिया द्वारा संचालित की जाने वाली बसों को कार्रवाई में निशाना बनाया गया। टीम आईएसबीटी के प्रवेश द्वार पर तैनात हो गई। इसके बाद जो भी बसें आईएसबीटी से निकलीं, सभी की जांच की गई। जांच के दौरान अधिकतर बसें ओवरलोड मिलीं। किसी में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, जो कोई बिना टैक्स या फिटनेस के मिली। बसों को जब्त करने और मौके पर टैक्स जमा कराने के अलावा उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।

दूसरी बस में शिफ्ट कराए यात्री
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि आईएसबीटी पर टीम ने कार्रवाई की, इस दौरान बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0630 को रोका गया। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। दस्तावेज जांचे गए। पहले तो यात्रियों को बस से उतरा गया और उन्हें दूसरी बसों में शिफ्ट किया। इस दौरान पता चला कि बस पर एक लाख 53 हजार 929 रुपए का टैक्स बकाया है। जिस पर बस को तत्काल जब्त कर लिया गया। संचालक ने टीम से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन टीम ने किसी की नहीं सुनी। वहीं बस एमपी 20 पीए 1770 पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई। इस बस पर 39 हजार 255 रुपए का टैक्स बकाया था। हालांकि संचालक ने तत्काल टैक्स जमा कराया, जिस पर बस को छोड़ दिया गया।
दो दर्जन से अधिक का काटा गया चालान
आरटीओ की टीम ने नियम विरुद्ध तरीके से दौडऩे वाली बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की। टीम ने एमआर फोर, गढ़ा और मदन महल के पास चैक प्वाइंट लगाए। इस दौरान यहां से निकली बसों को रोका और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 11 अन्य वाहनों पर टैक्स बकाया था। जिनसे चार लाख 24 हजार 81 रुपए वसूला गया। वहीं दो जेसीबी को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई।

craser.jpg
क्रेशर में लगे वाहन पर साढ़े 22 लाख से अधिक बकाया
टीम ने मानेगांव स्थित बीपी सिंह के क्रेशर पर छापा मारा। वहां नौ वाहन काम में लगे हुए थे। इनमें दो जेसीबी ऐसी थीं, जिन्हें दस और 15 साल पहले खरीदा गया था, जिसके बाद उन्हें सीधे क्रेशर में काम पर लगा दिया गया। क्रेशर में लगे वाहन एमपी 20 एचबी 1656 पर 35 हजार 685, सीपीके 4601 पर 91 हजार 796, एमपी 14 एच 2237 पर आठ लाख 35 हजार 660, एमपी 20 एचबी 1641 पर एक लाख पांच हजार 528, ओआर 09 डी 4136 पर 17 हजार 105, एमपी 46 एच 0248 पर 35 हजार 686, एमपी 20 सी 9761 पर एक लाख 39 हजार 271 और एमपी 20 एचबी 3783 पर 26 हजार 438 रुपए का टैक्स बकाया था। जिस पर टीम ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया।
वर्जन
दो दर्जन से अधिक बसों को पकड़ा गया, इनमें से कई दूसरे रूट पर थीं, तो कई में दस्तावेजों की कमियां थीं। उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। वहीं एक बस को जब्त भी किया गया है।
संतोष पॉल, आरटीओ

Home / Jabalpur / यात्रियों से भरी थी बसें, क्रेशर पर भी मारा छापा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो