Breaking news इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा की व्यवसायी ने लूटी अस्मत, इन्टाग्राम से की थी दोस्ती
एमपी में इस जिले का है मामला, एफआईआर दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
जबलपुर
Published: May 11, 2022 08:25:06 pm
आरोपी के खिलाफ लार्डगंज थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
जबलपुर, एक व्यवसायी ने पहले तो एक इंजीनियरिंग छात्रा से सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उससे दुराचार किया। हाल ही में जब छात्रा ने शादी की बात की, तो आरोपी ने इंकार कर दिया। तब छात्रा मंगलवार को लार्डगंज थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
लार्डगजं पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। एक मई 2021 को इन्स्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती गढ़ा फाटक निवासी अर्पित जैन से हुई। अर्पित ने छात्रा को बातों में फंसाया। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। अर्पित ने छात्रा को अपना नया घर दिखाने की बात कही और उसे 17 दिसम्बर 2021 को भूलन गणेश नगर ले गया। जहां उसने छात्रा से दुराचार किया। छात्रा ने विरोध किया, तो अर्पित ने उसे शादी का झांसा दिया। जिस कारण छात्रा शांत हो गई। इसके बाद आरोपी ने कई बार छात्रा से दुराचार किया। छात्रा ने शाद की बात कही, तो 26 अप्रेल 2022 को अर्पित ने यह कहकर शादी से इंकार कर दिया कि उसकी मां ने यह कहा है कि यदि वह दूसरे समाज में शादी करेगा, तो उसे व्यवसाय से बेदखल कर देंगें। छात्रा ने परिजनों को समझाने की बात कही, तो अर्पित ने लगभग 10 से 12 दिन पूर्व छात्रा को सभी सोशल नेटवर्किंग साइट से ब्लॉक कर दिया और बात करना बंद कर दिया। तब छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई और फिर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मजदूर से कुकृत्य
जबलपुर, ग्वारीघाट में दो दोस्तों ने अपने ही मजदूर साथी से कुकृत्य किया। मामले मे आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय मजदूर को उसके दोस्तों ने मंगलवार खाना खाना खिलाया और फिर उसे ललपुर स्थित एक सूने घर में ले गए और वहां उससे कुकृत्य किया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
