scriptCable stay bridge will be completed in 1 year at Madan mahal station | मदनमहल स्टेशन पर 1 साल में पूरा होगा केबल स्टे ब्रिज | Patrika News

मदनमहल स्टेशन पर 1 साल में पूरा होगा केबल स्टे ब्रिज

locationजबलपुरPublished: Jun 26, 2023 06:07:58 pm

Submitted by:

prashant gadgil

एक्सट्रा डोज केबल लगना शुरू, दो रैम्प का भी हो रहा निर्माण

 

bridge
bridge

जबलपुर . मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर से होकर गुजरने वाले निर्माणाधीन ब्रिज में एक्सट्रा डोज केबल लगना शुरू हो गई है। थाना छोर पर चार एक्सट्रा डोज केबल लगाई गई हैं। अत्याधुनिक इंजीनियरिंग से बनने वाले ब्रिज को ये केबल मजबूती देंगी। हाईटेक मशीनों के जरिए एक्सट्रा डोज केबल की पियर में लोडिंग आकर्षण का केन्द्र है। शहर में पहली बार इस तकनीक से ब्रिज का निर्माण हो रहा है। ब्रिज को बनने में 1 साल का समय लगेगा।7 किलोमीटर लंबे मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर में स्टेशन के ऊपर से होकर गुजरने वाला एक्सट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसका निर्माण सौ करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस ब्रिज का निर्माण पूरा होने पर एलआईसी, महानद्दा, बाबू राव परांजपे चौक छोर व गढ़ा रैम्प की ओर से आवाजाही के लिए फ्लाईओवर में कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.