जबलपुर

Lock Down जितनी बार चाहें, रिशेड्यूल करा सकेंगे पासपोर्ट अप्वॉइंटमेंट

गर्मी के दिनों में बढ़ता है पासपोर्ट बनवाने वालों का ग्राफ, लॉक डाउन (Lock Down) के चलते बंद है प्रक्रिया

जबलपुरApr 16, 2020 / 06:30 pm

virendra rajak

Passport

वीरेन्द्र रजक @ जबलपुर. मुख्य डाकघर में खुले पीओपीएसके (पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र) में नए पासपोर्ट बनाने का सिलसिला थम गया है। हालांकि पासपोर्ट के लिए अप्वॉइंटमेंट लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। लॉकडाउन की अवधि में और इस अवधि के बाद अप्वॉइनमेंट लेने वाले अब साल में जितनी बार चाहें अपने अप्वॉइनमेंट रिन्यु करा सकते हैं। लॉक डाउन (Lock Down) के चलते बंद किए गए पीओपीएसके 20 अप्रैल से शुरू ने थे, लेकिन लॉक डाउन की अवधि बढऩे के बाद इसे मई के पहले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है। जिसमें आवेदक अपने पासपोर्ट के लिए जा सकते हैं।
यह है नियम और बदलाव
पासपोर्ट के लिए आवेदक नियत तिथि पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र या पीओपीएसके नहीं पहुंच पाता है, तो वह तीन बार तक अपना अप्वॉइंटमेंट रिन्यु करा सकता है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के चलते इस बार विदेश मंत्रालय ने तीन बार तक अप्वॉइंटमेंट की सीमा को समाप्त कर दिया है।
जिले में आयु वर्ग के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाले
00 से 10 वर्ष- 03 प्रतिशत
11 से 20 वर्ष- 43 प्रतिशत
21 से 40 वर्ष- 40 प्रतिशत
41 से 60 वर्ष- 12 प्रतिशत
61 से वर्ष- 02 प्रतिशत
दो से ढाई माह तक की रहती थी वेंटिंग
सामान्य दिनों में पीओपीएसके में दो से ढाई माह की वेटिंग रहती थी। इसलिए आवेदक को दो माह पूर्व आवेदन कर अप्वॉइंटमेंट लेना पड़ता था।
इनकी संख्या अधिक
-स्कूल व कॉलेज छात्र, तकनीकी शिक्षा वाले अधिक
-मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले
-मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी करने वाले
-विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने वाले
-धार्मिक स्थलों पर जाने वाले
तो भोपाल में बढ़ेगी भीड़
माना जा रहा है कि लॉक डाउन ओपन होने के बाद जबलपुर स्थित पीओपीएसके में एकाएक भीड़ बढ़ेगी। इससे बचने के लिए अधिकतर आवेदक भोपाल पासपोर्ट सेवा केन्द्र का अप्वॉइंटमेंट लेकर वहां जा सकते हैं। ऐसे में भोपाल में भी भीड़ बढ़ सकती है।
कब मिले कितने अप्वॉइंटमेंट
30 मार्च 2017 को खुला सेवा केंद्र
40 थी एक दिन के अप्वॉइंटमेंट की संख्या
60 की गई एक साल बाद
75 तक पहुंचा आंकड़ा नवंबर 2018 में
80 तक पहुंचा ग्राफ फरवरी 2019 में
यह शहर भी हैं शामिल
मुख्य डाकघर स्थित रीजनल पासपोर्ट सेवा केंद्र में जबलपुर के अलावा कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, उमरिया सहित अन्य जिलों के आवेदकों के पासपोर्ट अप्वॉइंटमेंट लिए जाते हैं।
वर्जन
एक आवेदक अपने अप्वॉइंटमेंट को सालभर में तीन बार रिन्यु करा सकते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष आवेदक जितनी बार चाहें, अप्वॉइंटमेंट रिन्यु करा सकते हैं।
-रश्मि सिंह बघेल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, भोपाल

Home / Jabalpur / Lock Down जितनी बार चाहें, रिशेड्यूल करा सकेंगे पासपोर्ट अप्वॉइंटमेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.