scriptCareer Alert : सीबीएसइ की गाइडबुक से मिलेंगे कॅरियर ऑप्शन | Career option to meet in CBSE's guide book | Patrika News

Career Alert : सीबीएसइ की गाइडबुक से मिलेंगे कॅरियर ऑप्शन

locationजबलपुरPublished: Mar 25, 2019 01:11:01 am

Submitted by:

abhishek dixit

900 यूनिवर्सिटी और 41 हजार कॉलेज की है जानकारी

exam alert,CBSE exam,CBSE Exam Results,Patrika Exam alert,JEE Exam alert,upsc exam alert,nagaur: CBSE exam results and delight the face,

exam alert,CBSE exam,CBSE Exam Results,Patrika Exam alert,JEE Exam alert,upsc exam alert,nagaur: CBSE exam results and delight the face,

जबलपुर. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बाद किसी भी कॉलेज या विवि के बारे में जानकारी छात्रों को आसानी से प्राप्त करने के लिए इस बार सीबीएसई ने गाइडबुक जारी की है। इस गाइडबुक से छात्र उच्च शिक्षा के लिए अपने कॅरियर के विकल्प का चयन कर सकते हैं। बोर्ड की मानें तो इस गाइडबुक में देश के नौ सौ विवि और 41 हजार कॉलेजों की जानकारी है। इसमें इन विवि और कॉलेजों में चल रहे विभिन्न कॅरियर कोर्सेज की जानकारी दी गयी है। इस गाइडबुक से छात्र कई कोर्स की जानकारी ले सकेंगे। ये कोर्स बाद में उनकी उच्च शिक्षा लेने में भी काम आयेगा। बोर्ड की यह गाइडबुक वेबसाइट पर डाली जायेगी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से इसे देख पाएंगे।

ट्रेडिशनल और नए कोर्स भी
बोर्ड के मुताबिक इस गाइडबुक में 113 तरह के विषयों की जानकारी दी गई है। इनमें परंपरागत विषयों, लोकप्रिय और कई नये कोर्स भी डाले गए हैं। इन कोर्स से संबंधित जरूरी योग्यताएंए उनसे जुड़े कॉलेज या विश्वविद्यालय की जानकारी मिलेगी।

इन विषयों में है पूरी जानकारी
रोबोटिक्स, पत्रकारिता, सिविल इंजीनियरिंग, टूरिज्म, खेल, न्यूट्रीशन, मांट्रेसरी स्कूलों में शिक्षण, लाइब्रेरी साइंस।

रिजल्ट निकलने के पहले ले सकेंगे सहायता
4अप्रैल को 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाएगी। इससे पहले 29 मार्च को 10वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो जायेगी। रिजल्ट निकलने के पहले अपने विषय और कॅरियर को लेकर छात्र गाइडबुक से मदद ले पायेंगे। छात्र अपनी क्षमता के अनुसार कोर्स का चुनाव कर पाएंगे।

420 छात्रों ने दी हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरआरए) के तहत शासकीय मॉडल स्कूल में रविवार को हिन्दी ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें सम्भाग से सातवीं और आठवीं कक्षा के 420 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्रों में हिन्दी भाषा लेखन-कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर 2018 में पहले चरण की परीक्षा हुई थी। इसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का चयन दूसरे चयन में होने वाली सम्भाग स्तरीय परीक्षा के लिए किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो