कांग्रेस नेता के घर से पन्ना की अंगूठी सहित हजारों के जेवर चोरी
-खितौला में सूने मकान की खिडक़ी तोडकऱ चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जबलपुर। खितौला निवासी कांग्रेस नेता के किराए वाले सूने घर की खिडक़ी तोडकऱ चोर अंदर घुसे और डेढ़ लाख रुपए कीमती पन्ना की अंगूठी सहित जेवर आदि समेट ले गए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार ज्वालामुखी वार्ड निवासी रामू बर्मन ने बताया कि वह भवानी प्रसाद शुक्ला महाविद्यालय में बाबू है। संचालक सुनील शुक्ला साकेत नगर भोपाल के रहने वाले हैं और वह जय भवानी कॉलोनी खितौला में किराए के मकान से रहते हैं। 20 दिन पहले सुनील शुक्ला आए थे और फिर भोपाल चले गए थे। उनके मकान की सफाई वे करते थे। 13 अगस्त की दोपहर दो बजे फोन आया कि वह खितौला आ रहे हैं। मकान की सफाई करा देना। शनिवार सुबह 11 बजे चपरासी मुकुल सोनी के साथ वह सफाई करने के लिए गया तो कमरे की ग्रिल निकली थी। आलमारी खुली थी। इसकी सूचना पर सुनील शुक्ला ने ममेरे भाई रितेश तिवारी को दी। वह भी मौके पर पहुंचे। अलमारी से 45 हजार रुपए, सोने की पन्ना रत्न जडि़त अंगूठी आदि गायब थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
नकदी सहित मोबाइल चोरी
उधर, गोहलपुर थाने में शनिवार को वंदना नगर निवासी कृष्ण बहादुर विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि 20 अगस्त की रात में कोई चोर घर में घुसकर 25 हजार रुपए नकदी सहित दो मोबाइल चुरा ले गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज