scriptCAT Results : इन स्टूडेंट्स ने रोशन किया जबलपुर का नाम, जानें इनकी सफलता का राज… | CAT Results Announced | Patrika News

CAT Results : इन स्टूडेंट्स ने रोशन किया जबलपुर का नाम, जानें इनकी सफलता का राज…

locationजबलपुरPublished: Jan 06, 2019 01:33:53 am

Submitted by:

abhishek dixit

कैट का रिजल्ट घोषित, शहर के विद्यार्थियों को भी मिली सफलता, रेगुलर और फोकस स्टडी से क्रैक हुआ कैट

result

CAT RESULTS

जबलपुर. मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाले टेस्ट कैट का शनिवार को परिणाम घोषित हुआ। शहर से कई स्टूडेंट्स ने कॉमन एडमिशन टेस्ट में हिस्सेदारी की थी। कई स्टूडेंट्स को सफलता हाथ लगी और उन्होंने 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल किए। जिन विद्यार्थियों को सफलता मिली, उन्होंने बताया कि वे कई महीनों से तैयारी कर रहे थे। पढ़ाई के घंटों के हिसाब से नहीं, बल्कि क्वालिटी स्टडी पर फोकस किया। इस टेस्ट को क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स के बीच जमकर सेलिब्रेशन हुआ। स्टूडेंट्स ने कहा कि फोकस्ड स्टडी और मॉक टेस्ट के बूते ही यह सफलता हाथ लगी है।
READ ALSO : गायब हो रही है पक्षियों की ये खास प्रजाति, जानें क्या है वजह…

मॉक टेस्ट से बेहतर हुई तैयारी
नाम- दिव्यांश अग्रवाल
परसेंटाइल- 99.9
रेगुलर स्टडी की और मॉक टेस्ट देते रहा, जिससे अच्छी प्रिपरेशन हो पाई। उम्मीद है कि अच्छे आइआइएम में दाखिला मिल जाए।
हर विषय पर फोकस
नाम- आदित्य आनंद
परसेंटाइल- 99.28
मॉक टेस्ट को रोजाना सॉल्व किया, जिससे बेहतर तैयार हो पाई। मैथ्स, इंग्लिश से लेकर रीजनिंग पर फोकस किया।

सेल्फ एनालिसिस जरूरी
नाम- अनिकेत श्रीवास्तव
परसेंटाइल- 98.77
तैयारी के साथ-साथ सेल्फ एनालिसिस बहुत जरूरी है। इससे आपको अपने प्लस और माइनस पॉइंट का पता चल पाता है।
इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट फील्ड
पासआउट स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स बीइ कर रहे हैं या बीइ कर चुके हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट फील्ड कॅरियर को ऊंचा ले जाने का काम करती है। यही वजह है कि बीइ के बाद स्टूडेंट्स मैनेजमेंट की तैयारी करते हैं।
इन्हें भी मिली सफलता
अदिति रघुवंशी, अभिषेक राठी, गौरव सुखवानी, अनमोल जैन, अनमोल ताम्रकार, रूद्राक्ष पारे ने में एग्जाम क्रैक कर लिया है। इसके अलावा राहुल चौधरी को 97.6, गौरव को 97.57, अभिषेक को 97.36, कनिष्क गुप्ता को 97.09, सत्यम गुप्ता को 96.9, मुदित पारेख को 96.68, चरणजीत सिंह को 96.65 परसेंट मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो