scriptसावधानी और संयम ने किया कमाल, कोरोना को दे रहे मात | Caution and moderation did wonders, beating Corona | Patrika News

सावधानी और संयम ने किया कमाल, कोरोना को दे रहे मात

locationजबलपुरPublished: Oct 13, 2020 09:11:46 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर में छह महीने में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़े बदलाव, लगातार नीचे आ रहा कोरोना ग्राफ

Tamilnadu corona cases records 4870

Tamilnadu corona cases records 4870

 

जबलपुर। पिछले महीने कहर बरपा रहा कोरोना जबलपुर में कमजोर हुआ है। संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से संक्रमण की चेन तोडऩे में मदद मिली है। शहर के लोग सावधानी और संयम बरतकर कोरोना को मात दे रहे हैं। कोरोना से लड़ते-लड़ते शहर स्वास्थ्य आपदा से निपटना सीख लिया है। छह महीने में शहर में अस्पतालों में ढांचागत बदलाव से लेकर आधुनिक उपकरणों के उपयोग ने संकट से उबरने के लिए शहर तैयार हुआ है। आम लोगों को घर के पास सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर जांच और उपचार सुविधा उपलब्ध कराई गई। आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने का यहीं क्रम जारी रहने और लोगों के संक्रमण से बचाव को ध्यान रखते हुए दिनचर्या बनाए रखने से कोरोना की दूसरी लहर से भी शहर जूझकर बाहर निकल आएगा।
इनसे बदली शहरी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा
– मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब का निर्माण। कोविड संदिग्ध नमूनों का परीक्षण।
– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संक्रमित की जांच के लिए फीवर क्लीनिक निर्माण।
– मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से अटके कैंसर इंस्टीट्यूट का बनकर तैयार हो जाना।
-मनमोहन नगर में कई साल से बनकर तैयार अस्पताल में सुविधाओं का जुटाना।

जबलपुर शहर में स्थिति
अस्पताल : ऑक्सीजन बेड : आइसीयू बेड
मेडिकल : 150 से बढ़कर 400 : 64 से बढ़कर 124
विक्टोरिया : 30 से बढ़कर 64 : 4 से बढ़कर- 15
प्राइवेट : : 160 से बढ़कर 350 : 60 से बढ़कर 140
जानकारों की सलाह-ढिलाई पड़ेगी भारी, सावधानी रखें
– घर से बाहर निकलने पर नाक-मुंह को मास्क से अच्छे से ढंके।
– कपड़े का थ्री लेयर वाला मास्क ऐसा हो कि उसमें छिद्र ना हो।
– 10 वर्ष से छोटे और 60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले घर में रहे।
– गम्भीर बीमारी, बीपी, डायबिटीज के मरीज रूटीन जांच कराते रहे।
– दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी रखें। भीड़ वाली जगह में ना जाएं।
– दुकान, कार्यालय में जहां चार से ज्यादा लोग हो फेस शील्ड पहनें।
– बार-बार हाथ धोएं। घर लौटने पर पहले स्वयं को सेनेटाइज करें।
आधुनिक उपकरणों ने आसान किया काम
कोरोना संक्रमण फैलाव के दौरान सरकारी और निजी क्षेत्र के अस्पतालों ने तेजी से आधुनिक उपकरणों को जुटाने पर काम किया। कोविड टेस्ट के लिए ट्रूनेट मशीन से लेकर वायरोलॉजी लैब बनने से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों की जांच के लिए शहर तैयार हो गया है। वेंटीलेटर्स बढऩे से भविष्य में अन्य गम्भीर मरीजों का उपचार आसान होगा। इसके अलावा मल्टी पैरा मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप, वायपेप मास्क, हाई फ्लो नेजल कैनुला, 3 इटीओ स्टरलाइजेशन जैसे उपकरणों से मरीजों की निगरानी और हाइजीन बढ़ा है। फीवर क्लीनिक और अस्पतालों में प्रवेश-निर्गम द्वार के रास्तों में बदलाव ने संक्रामक बीमारियों से बचाव करते हुए जांच का नया सिस्टम विकसित करने में मदद की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो