scriptCBSE UPDATE : परीक्षा की दोबारा तैयारी कैसे करें, एक्सपर्ट ने दिए टिप्स | cbse exam alert 2020 | Patrika News

CBSE UPDATE : परीक्षा की दोबारा तैयारी कैसे करें, एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

locationजबलपुरPublished: Jun 11, 2020 07:43:43 pm

Submitted by:

abhishek dixit

CBSE UPDATE : रोजाना सीबीएसई हेल्पलाइन में पहुंच रहे कॉल्स

cbse cyber crime guidelines

cbse cyber crime guidelines

जबलपुर. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं फिर से 1 से 15 जुलाई के बीच शुरू होने वाली हैं। हेल्पालाइन के काउंसलर्स ने बताया कि दिनभर में शहर से बच्चों के 70 फोन तक आते हैं। इसमें सबसे ज्यादा शिकायत बच्चों की यह हो रही है कि उन्हें दोबारा तैयारी करने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि वे गेप होने के कारण स्टडी पर अब कंटीन्यू नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट बच्चों को यह सलाह दे रहे है कि पुराना पेपर 3 घंटे में एक बार सॉल्व करने की कोशिश करें।

सेल्फ एनालिसिस जरूरी
एक्सपट्र्स का कहना है कि स्टूडेंट्स को यह देखना होगा कि उनकी तैयारी अभी के एग्जाम को लेकर कितनी है। पेपर सॉल्व करने में उन्हें यह देखना होगा कि उनके कितने सवाल सही और कितने गलत आ रहे हैं। ऐसे कितने सवाल थे, जिन्हें कम समय होने के कारण छोडऩा पड़ा। इस दौरान यह भी पाएंगे कि लंबे गैप के कारण राइटिंग स्पीड में भी कमी आ गई है। ऐसे में एग्जाम के लिए बाकी का समय तैयारियों के लिए बेस्ट होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो