scriptप्रदेश के इस जिले में कठिन है ‘सौभाग्य’ की राह | Central power scheme | Patrika News
जबलपुर

प्रदेश के इस जिले में कठिन है ‘सौभाग्य’ की राह

अक्टूबर तक हर घर को करना है रोशन, लक्ष्य अब भी कोसों दूर है यह जिला

जबलपुरJul 05, 2018 / 01:53 am

reetesh pyasi

electricity

electricity

जबलपुर। हर घर को रोशन करने की केंद्र सरकार की योजना इस जिले में सुस्त पड़ी हुई है। वर्तमान के आकंड़े बता रहे हैं कि अक्टूबर 2018 तक तय किए गए लक्ष्य को पूरा कर पाना अब मुश्किल है। योजना की शुरुआत में तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में काम शुरू किया। समय बीतने के साथ काम की रफ्तार धीमी पड़ गई

शत-प्रतिशत घरों तक बिजली पहुंचाने लक्ष्य

प्रदेश के 51 जिलों में शत-प्रतिशत घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए अक्टूबर 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना अपने लक्ष्य से काफी पीछे है। आलम यह है कि काम पूरा करने की तिथि नजदीक आ रही है और पहाड़-सा लक्ष्य अब भी शेष है।

केंद्र ने दिसम्बर, प्रदेश ने दिया अक्टूबर का टागरेट
जानकारी के अनुसार योजना लागू होने पर केंद्र सरकार ने विद्युत वितरण कम्पनियों को दिसम्बर 2018 तक का समय दिया था। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों ने अक्टूबर 2018 तक काम पूरा करने का वादा किया था। इसके बाद प्रदेश में अक्टूबर तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार फील्ड पर काम रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के पास कुछ ही दिन शेष हैं, जिसमें वे तेजी से काम कर सकते हैं। बारिश शुरू होने पर काम की रफ्तार कम हो जाएगी।

बिजली कम्पनियों को टारगेट
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 घर
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 घर
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 851 घर

23 मई तक काम
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 04 लाख 98 हजार 910 घरों में बिजली कनेक्शन
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 06 लाख 23 हजार 61 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 03 लाख 69 हजार 871 घरों में बिजली कनेक्शन दिए
ये है स्थिति

तीनों बिजली कम्पनियों का कुल कनेक्शन लक्ष्य 42,23,618
23 मई तक कनेक्शन 14,91,842
योजना लागू हुई अक्टूबर 2017
काम पूरा करना है अक्टूबर 2018
कुल जिले 51

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो