scriptहाइप्रोफाइल घटनाओं के खुलासे की होगी चुनौती | Challenge of disclosure crime | Patrika News

हाइप्रोफाइल घटनाओं के खुलासे की होगी चुनौती

locationजबलपुरPublished: Mar 19, 2019 01:28:30 am

Submitted by:

santosh singh

चुनाव कराने व अनसुलझे केस पर करना होगा नए एसपी को फोकस

एसपी निमिष अग्रवाल

एसपी निमिष अग्रवाल

जबलपुर। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद नए एसपी के रूप में मंगलवार को पदभार संभालने जा रहे निमिष अग्रवाल के सामने हाइप्रोफाइल घटनाओं के खुलासे की कठिन चुनौती होगी। एसपी को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के अलावा अनसुलझे केस व फ्रार अपराधियों की गिरफ्तारी चुनौती होगी। ।जिले में चार साल में चार एसपी बदल गए, मगर इस शहर में स्मैक और शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह नकेल नहीं कसा जा सका।
ये अनसुलझी बड़ी वारदातें-
-05 फरवरी 2019 को पाटबाबा पहाड़ी के पीछे 19 दिनों से लापता जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम एससी खटुआ की हत्या का मामला
-19 फरवरी 2019 को शहपुरा स्थित जिला सहकारी बैंक में कैश चेम्बर काटकर 80 लाख की चोरी की घटना
-27 फरवरी 2019 को केंट में सब्जी विक्रेता की धारदार चाकू से की गई हत्या रहस्य बना हुआ है।
-05 फरवरी 2018 को नेपियर टाउन मेंशराब ठेकेदार के तीन कैश कलेक्शन एजेंटों को घायल कर पांच लाख की लूट
-07 मई 2018 को नेपियर टाउन निवासी व्यापारी निखिल अग्रवाल के घर 65 लाख की डकैती
-11 नवम्बर 2016 को अधिवक्ता हर्षवर्धन शुक्ला के घर दस लाख की डकैती
-14 मई 2016 को बार संचालक रामअवतार गुप्ता के घर 15 लाख की डकैती
-21 अप्रैल 2015 को चौथा पुल निवासी एवं लिज्जत पापड़ की प्रमुख पुष्पा बेरी के घर 20 लाख की डकैती
सबसे बड़ा गैंगेस्टर-
जिले में पुलिस रेकॉर्ड में विजय यादव सबसे बड़ा गैंगेस्टर है। उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम है। 04 जनवरी 2017 को परिजात बिल्डिंग के पास कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और हिस्ट्रीशीटर कक्कू पंजाबी को सरेआम गोलियों से भून देने वाला विजय अब तक फरार है। इसके अलावा 100 से अधिक इनामी अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो