scriptइसे कहते हैं डर के आगे विकास के काम हैं : वीवीआइपी से डरे अफसरों ने खुश करने के लिए रातों-रात कुछ इलाकों को चमका दिया | Changed traffic route around the venue and near the rest house | Patrika News

इसे कहते हैं डर के आगे विकास के काम हैं : वीवीआइपी से डरे अफसरों ने खुश करने के लिए रातों-रात कुछ इलाकों को चमका दिया

locationजबलपुरPublished: Mar 09, 2021 07:54:30 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर में आवागमन मार्ग से लेकर चौराहे, आयोजन स्थल के आसपास और रेस्ट हाउस के पास की बदली तस्वीर
 
 

Nagar Nigam Jabalpur

Nagar Nigam Jabalpur

 

जबलपुर। शहर के कई इलाकों की तस्वीर अचानक बदल गई। चमचमाती सपाट सड़कें और डिवाइडर, चौराहों पर रातोंरात जेब्रा क्रॉसिंग, सफेद लाइन बना दी गईं। जबलपुर शहर में वीवीआइपी मूवमेंट महामहिम के जहां भी कदम पड़े उन इलाकों का उद्धार हो गया। जबकि, शहर के दूसरे इलाकों की तस्वीर इससे बिल्कुल अलग है। उधड़ी, धंसी सड़क, बजबजाते नाले, बेतरतीब निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था दम तोड़ रही है। रोजाना शहरवासी उससे जूझ रहे हैं।

डुमना एयरपोर्ट, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, सिविल लाइन होते हुए सर्किट हाउस, हाईकोर्ट, नौदराब्रिज, नगर निगम मुख्यालय, तीन पत्ती चौक होते हुए मानसभवन के आसपास की सड़क साफ-सुथरी व सपाट हो गई हैं। जिन स्पॉट पर सड़क खराब थीं कारपेटिंग व टायरिंग कर दी गई। इसी तरह से चौराहों में जेब्रा क्रॉसिंग, वाइट लाइन, ब्रोकन वाइट लाइन बना दी गई। नौदराब्रिज से तैयब अली चौक के बीच यूटिलिटी डक्ट बनाने व अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का काम चार महीने से जारी था। सड़क के दोनों ओर गड्ढे थे और मलबा का ढेर लगा था। इसी तरह से मानस भवन से तीन पत्ती चौराहा मार्ग व गोल बाजार मार्ग में यूटिलिटी डक्ट व अंडर लाइन ड्रेनेज का काम अधूरा था। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर आनन-फानन में दस दिन में ये काम पूरा कर लिया गया।

सिविल लाइन, नौदराब्रिज, रेस्ट हाउस के आसपास चकाचक सफाई की गई। मच्छर विनिष्टीकरण के लिए दवा का छिड़़काव किया गया। नाले-नालियों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया, सेनेटाइजेशन किया गया। वीआई दौरे के मद्देनजर निर्धारित रूट से लेकर अन्य प्रमुख मार्ग, चौराहे, डिवाइडर से पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स व अवैध होर्डिंग हटा दिए गए तो शहर खुला नजर आया।
इन इलाकों की वही पुरानी कहानी
मदन महल अंडर ब्रिज से लिंक रोड, गंगा नगर से नवनिवेश कॉलोनी मार्ग के किनारे स्थित नाला, मेडिकल कॉलेज के समीप नाला बजबजा रहा है। नगर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है। रानीताल से यादव कॉलोनी सड़क में गड्ढे हो गए हैं। लेबर चौक छोर पर एक ओर सड़क निर्माण का काम एक साल से ज्यादा समय से अधूरा है। मेडिकल से तिलवारा सड़क, धनवंतरि नगर से अंधुआ सड़क चलने लायक नहीं है। अमृत योजना के तहत सूपाताल से बेदी नगर के बीच अंडर ग्राउंड पानी की पाइप लाइन बिछाने सड़क की खुदाई की गई। रीस्टोलेशन के नाम पर कांक्रीट का ऐसा मसाला उपयोग किया गया कि डेढ़ महीने में ही गिट्टी उखडऩे लगीं। दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर के निर्माण का काम जारी है। महानद्दा, प्रेम नगर व टेलीकॉम फै क्ट्री गेट नं 4 के समीप निर्माण साइट पर बैरीकेटिंग कर सड़क इतनी संकरी कर दी गई कि दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी मुश्किल हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो