scriptइस शहर में बंद हो रहीं फ्लाइट्स, मप्र का सबसे पिछड़ा एयरपोर्ट! | cheapest flight in cheapest airport | Patrika News

इस शहर में बंद हो रहीं फ्लाइट्स, मप्र का सबसे पिछड़ा एयरपोर्ट!

locationजबलपुरPublished: Jun 01, 2019 11:16:17 am

Submitted by:

Lalit kostha

इस शहर में बंद हो रहीं फ्लाइट्स, मप्र का सबसे पिछड़ा एयरपोर्ट!
 

cheapest flight in cheapest airport

cheapest flight in cheapest airport

जबलपुर। शहर में हवाई यात्रा को लेकर बहुत बड़े बड़े वादे किए जाते हैं। हर साल एक नई फ्लाइट शुरू होती है, लेकिन उसे बंद होने में समय नहीं लगता। ऐसे में जबलपुर हवाई सेवाओं में तरक्की के बजाए पिछड़ रहा है।
यात्री सुविधाओं और एयर कनेक्टिविटी में प्रदेशभर के एयरपोर्ट आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन शहर का डुमना एयरपोर्ट लगातार पिछड़ रहा है। न तो यहां पर्याप्त यात्री सुविधाएं हैं न ही एयर कनेक्टिविटी। हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट जारी की है। इसमें देश के 24 एयरपोर्ट को शामिल किया गया है।

news facts-

डुमना एयरपोर्ट का हाल
सुविधाएं बढ़ीं न फ्लाइट्स, एयर कनेक्टिविटी में पिछड़ा शहर

चौथे नंबर पर इंदौर
यात्री सुविधाओं और यात्री संतुष्टि के आधार पर किए गए सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को देश के 24 एयरपोट्र्स में चौथा स्थान मिला है। भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट सूची में जगह नहीं बना सके हैं। देश के अन्य मुख्य शहरों से अब भी डुमना कटा हुआ है। इससे यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ता है या ट्रेन और अन्य साधन से यात्रा करना पड़ता है।

रैंकिंग में भी पिछड़े
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुछ महीने पहले देशभर के एयरपोर्ट की रैंकिंग जारी की थी। इसमें डुमना एयरपोर्ट की रैंकिंग नहीं बढ़ी थी।

वर्तमान स्थिति
अभी तक रन-वे की फिलिंग ही शुरू हो सकी है। अन्य कार्य पूर्ण होने में लम्बा समय लग सकता है।

इन शहरों से कनेक्टिविटी- दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता।
ये कम्पनी कर रहीं संचालन- एयर इंडिया, स्पाइस जेट, इंडिगो।

ये है हकीकत
टर्मिनल बिल्डिंग का मैप तैयार कर लिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य काफी धीमा है।

इन सुविधाओं में पिछड़े
– पासपोर्ट और पर्सनल आइडी निरीक्षण
– शॉपिंग सुविधा
– इंटरनेट सुविधा, वाईफाई जोन
– बिजनेस, एक्जीक्यूटिव लांज
– पासपोर्ट व वीजा निरीक्षण
– कस्टम निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो