scriptनकल पर्चियां निकालते-निकालते शर्मशार हो गए शिक्षक…आखिर क्यों | cheating in board exam | Patrika News

नकल पर्चियां निकालते-निकालते शर्मशार हो गए शिक्षक…आखिर क्यों

locationजबलपुरPublished: Mar 16, 2019 08:00:58 pm

Submitted by:

virendra rajak

दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी का था पर्चा

civil-services-main-exam-starts-today

civil-services-main-exam-starts-today

 

जबलपुर। शहर के एक स्कूल में एेसा वाक्या हुआ, तो शर्मशार कर देने वाला था। यहां परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी के पास से इतनी नकल पर्चियां निकलीं कि शिक्षकों तक को शर्मशार होना पड़ा। कोई पर्ची बेल्ट में जगह बनाकर उसके अंदर डाली गई थी, तो कोई कहीं और रखी थी। एक-एक कर ५२ नकल पर्चियां परीक्षार्थी के पास निकलीं, जिसने शिक्षकों को शर्मशार कर दिया शर्म की बात यह थी कि आखिर परीक्षार्थी इतनी पर्चियों के साथ परीक्षा कक्ष तक पहुंचा कैसे। आला अफसरों ने शिक्षकों को भी जमकर फटकारा। इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को भी लताड़ लगाई और उस पर कार्रवाई के निर्देश तक दे डाले।
जॉनसन स्कूल परीक्षा केन्द्र में शनिवार उस समय हडकंप मच गया जब 10वीं अंग्रेजी के पेपर में एक छात्र के पास से नकल की 52 पर्चियां जप्त की गई। नगर निगम डिप्टी कमिश्नर और बोर्ड परीक्षा प्रभारी अंजू सिंह ने निरीक्षण दौरान नकल की पर्चियां जप्त करते हुए केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को कड़ी फटकार लगाई। दल के सदस्य राजेश जैन ने बताया कि छात्र के बेल्ट के अंदर नकल की पर्ची छिपाए था। जब बाहर ले जाकर जांच की गई तो 51 पर्ची नकल की निकली। डिप्टी कमिश्नर ने नकल प्रकरण बनाते हुए निरीक्षण पंजी में इसका उल्लेख करते हुए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने के दिशा निर्देश दिए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो