script9 जून को रिटायर होंगे मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, विदाई समारोह में कही यह बड़ी बात | Chief justice of MP High Court will retire on June 9 | Patrika News

9 जून को रिटायर होंगे मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, विदाई समारोह में कही यह बड़ी बात

locationजबलपुरPublished: May 16, 2019 09:22:07 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विदाई समारोह में भावुक हुए चीफ जस्टिस एसके सेठ
 

mphighcourt

mphighcourt

जबलपुर। 9 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एसके सेठ ने शुक्रवार को कहा कि मैं चाहता हूं कि फिर से मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कोई वकील इस हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बने। चीफ जस्टिस सेठ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा अपने व जस्टिस एचजी रमेश के सम्मान में सिल्वर जुबली सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोनों न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
जस्टिस जेएस वर्मा ने मजबूत की नींव
चीफ जस्टिस सेठ ने कहा कि जिन दिनों मैं वकालत में नया-नया आया था, मुझे तत्कालीन न्यायमूर्ति जेएस वर्मा की कोर्ट में पैरवी करने जाना पड़ा। उन दिनों जस्टिस वर्मा के सामने खड़ा होना बहुत बड़ी बात होती थी। जेल अपील के सिलसिले में पक्ष रखने के दौरान जस्टिस वर्मा जमकर मेहनत कराते। जिससे मेरी नींव मजबूत हो गई। उन्होंने कहा कि जब हम जूनियर वकील हुआ करते थे, तब बार रूम में सीनियर्स के सामने खड़े रहते थे। कभी बैठने की हिम्मत नहीं करते थे। इस बार में वरिष्ठों के सम्मान की यह समृद्ध परम्परा कायम है। जस्टिस रमेश ने वकीलों को मेहनत करके आगे बढऩे की सलाह दी।
इनकी रही मौजूदगी
हाईकोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल, स्टेट बार काउंसिल सदस्य राधेलाल गुप्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता अजय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे ने किया। संचालन हाईकोर्ट बार सचिव मनीष तिवारी ने किया। पूर्व हाईकोर्ट बार अध्यक्ष आदर्शमुनि त्रिवेदी, उमाकांत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शंभुदयाल गुप्ता, सह सचिव पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष ओपी अग्निहोत्री, पुस्तकालय सचिव प्रमेन्द्र सेन, कार्यकारिणी सदस्य योगेश सोनी, मनोज कुमार रजक, रवींद्र श्रीवास्तव, राजेश खरे, अजितेश तिवारी, प्रियंका मिश्रा, यश सोनी, संगीता नायडू व अजय शुक्ला उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो