जबलपुरPublished: Aug 26, 2023 11:48:15 am
Lalit kostha
मुख्यमंत्री बोले: मैंने तुम्हें पैसा नहीं दिया सम्मान बढ़ाया है मेरी लाड़ली बहनो... देखें वीडियो
जबलपुर. रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहनों को एक बार उपहार देता है, लेकिन मैं सौभाग्यशाली भाई हूं, जो अपनी सवा करोड़ बहनों को हर महीने पैसे भेजता हूं। ये पैसा मेरी बहनों का है, इसे कोई रोक नहीं सकता। पैसा जब बहू के खाते में आता है तो सास भी बड़े प्यार से उससे पूछती है, सम्मान देती है। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटंगी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में आईं बहनों को संबोधित करते हुए कहीं। सम्मेलन में जबलपुर, पाटन, सिहोरा, मझौली, पनागर, बरगी समेत आसपास के गांवों व क्षेत्रों से करीब 40 हजार बहनें व कार्यकर्ता पहुंचे थे।