नर्मदा में बच्चे लगा रहे गोते, सुरक्षा का इंतजाम नहीं
जबलपुरPublished: Apr 29, 2023 12:15:18 pm
सुरक्षा की अनदेखी : ट्यूब लेकर दिखा रहे कलाबाजी पहुंच रहे गहरे पानी तक


नर्मदा घाट पर कमाई की लालच ने ऐसे लोग बेफ्रिक कर दिया है, जो लोगों को किराए पर हवा भरे ट्यूब दे रहे हैं। वे इसके खतरे से अनजान हैं।
पवित्र क्षेत्र ग्वारीघाट में प्रशासनिक अनदेखी और निगरानी के अभाव में लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं दम तोड़ रही हैं। नर्मदा घाट पर कमाई की लालच ने ऐसे लोग बेफ्रिक कर दिया है, जो लोगों को किराए पर हवा भरे ट्यूब दे रहे हैं। वे इसके खतरे से अनजान हैं। ट्यूब के सहारे तैराकी नहीं करने वाले लोग भी गहरे पानी तक पहुंच रहे हैं। इन लोगों की सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं है, जिससे बड़े हादसे का अंदेशा बना है।