scriptबिजली के हाई वोल्टेज करंट से झुलसा बालक, गम्भीर | Children burnt due to high voltage current, serious | Patrika News

बिजली के हाई वोल्टेज करंट से झुलसा बालक, गम्भीर

locationजबलपुरPublished: Sep 30, 2020 01:54:53 am

Submitted by:

santosh singh

-बिल्डर और मकान मालिक ने प्रकरण छिपाए रखा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

gwarighat.jpg

high voltage current

जबलपुर। ग्वारीघाट थानांतर्गत नर्मदा नगर में बिल्डर द्वारा हाईटेंशन लाइन के नीचे बनाई जा रही बिल्डिंग की छत पर 10 वर्षीय मासूम झुल गया। 15 दिन पहले हुई इस घटना को बिल्डर व ठेकेदार ने छिपाए रखा। मासूम की हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में मामला लिया है।

high voltage current.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

ग्वारीघाट थाना प्रभारी विजय परस्ते के अनुसार नर्मदा नगर में बिल्डर दिलीप द्वारा बहुमंजिला भवन का निर्माण 11 हजार केवी के नीचे कराया जा रहा है। भवन निर्माण में सुमित्रा बाई भी मजदूरी करती है। उसका 10 वर्षीय बेटा साथ में रहता है। 15 दिन पहले वह निर्माणाधीन भवन की छत पर पहुंचा। ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है। इसकी चपेट में आकर उसके पेट व सीने का हिस्सा झुलस गया। वह काफी देर तक छटपटाता रहा। तब से वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

gwarighat.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

ग्वारीघाट थाना प्रभारी विजय परस्ते के अनुसार नर्मदा नगर में बिल्डर दिलीप द्वारा बहुमंजिला भवन का निर्माण 11 हजार केवी के नीचे कराया जा रहा है। भवन निर्माण में सुमित्रा बाई भी मजदूरी करती है। उसका 10 वर्षीय बेटा साथ में रहता है। 15 दिन पहले वह निर्माणाधीन भवन की छत पर पहुंचा। ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है। इसकी चपेट में आकर उसके पेट व सीने का हिस्सा झुलस गया। वह काफी देर तक छटपटाता रहा। तब से वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो