जबलपुर

यहां के बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल, जानें क्या है कारण

बारिश होते ही बढ़ गई परेशानी

जबलपुरJul 03, 2018 / 07:15 pm

deepankar roy

Children can not go to school,

कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलौंड़ी से गोपालपुर तक सड़क कीचड़ में लथपथ हो गई है। सड़क पर कीचड़ होने के चलते यहां के बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। लोग सड़क शीघ्र सुधारे जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहने को तो सड़क निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन कार्य की गति कछुए की चाल से चल रही है। इसलिए बारिश शुरू होते ही यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।


परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य में धीमी गति के चलते ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या स्कूल के सामने सड़क खराब होने के कारण बच्चों को हो रही है। आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बारिश की शुरुआत में ही यह मार्ग कीचड़ से सन गया है, जिससे आवागमन भी मुश्किल हो रहा है। सरपंच जानकीबाई माझी ने बताया कि बारिश के चलते स्कूल के सामने बच्चों को समस्या हो रही है। संबंधित अधिकारियों से सुधार कार्य करने की मांग भी की गई, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।


मैदान खराब हो गया
ग्रामीण प्रकाश माझी, दिलीप पटेल, अतुल साहू, आयुष कुमार काछी, आदित्य साहू, दुर्गेश विश्वकर्मा, कपिल, बंटू काछी, कमलेश, फूलचंद काछी, अतीश व राजेश काछी ने बताया कि पूर्व में ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत प्रांगण में वाहन खड़े किए जा रहे थे, जिससे मैदान खराब हो गया। इसकी शिकायत भी अफसरों से की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि कार्य धीमी गति से होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


बारिश के चलते विलंब हुआ
बारिश के चलते कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है। स्कूल के सामने जल्द से जल्द व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि बच्चों और शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
आरके बत्रा, सहायक यंत्री, लोक निर्माण विभाग


जानकारी ली जाएगी
ठेकेदार ने समय-सीमा में कार्य नहीं किया तो विभाग ने क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी ली जाएगी। ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराएंगे।
नितिन टाले, अनुविभागीय अधिकारी, ढीमरखेड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.