चाइनीज कम्पनी ने व्यापारी से हड़पे साढ़े दस लाख रुपए
जांच के बाद गोरखपुर पुलिस ने कंपनी के भारत के प्रतिनिधी पर दर्ज किया प्रकरण
जबलपुर
Published: April 28, 2022 09:31:37 pm
जबलपुर, शहर के एक व्यापारी को चाइना की एक कम्पनी ने साढ़े दस लाख रुपए का चूना लगा दिया। यह राशि व्यापारी ने कम्पनी में एक मशीन खरीदने के लिए जमा कराई थी। मशीन की डिलेवरी होने के बाद और राशि जमा करनी थी। लेकिन न तो उसे मशीन मिली और न ही उसे रुपए वापस मिले। मामले की शिकायत पीडि़त ने गोरखपुर पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने चाइनीज कम्पनी के भारत में रहने वाले प्रतिनिधी पर अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज किया।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर निवासी आदित्य अग्रवाल मेसर्स सनटफ प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है। उन्हें ग्लास मैनीफेक्चरिंग का व्यवसाय शुरू करना था। उसे ग्लास कटिंग मशीन की आवश्यकता थी। उसने चाइना की स्टुन ग्लास मशीनरी कंपनी लिमिटेड जिंगशू चाइना में सम्पर्क किया। जहां पता चला कि मशीन की कीमत 46 हजार अमेरिकन डॉलर है। उसने मशीन खरीदने की बात कही। कम्पनी ने ऑर्डर के वक्त 30 प्रतिशत राशि जमा कराने को कहा, तो उसने 13 हजार 800 अमेरिकन डॉलर याने दस लाख 50 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा कराए। लेकिन कम्पनी ने उसे भेजने की बजाय मशीन किसी अन्य को बेच दी। यह पता चलने पर आदित्य ने कंपनी के हिमाचल प्रदेश जिला उन्ना ग्राम ललड़ी निवासी प्रतिनिधी प्रदीप कुमार से सम्पर्क किया। तो प्रदीप ने जल्द ही मशीन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद आदित्य पर प्रदीप और कम्पनी द्वारा बाकी की 70 प्रतिशत राशि जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया। आदित्य ने कॉन्ट्रेक्टर रद्द कर जमा की हुई राशि मांगी, तो वह भी वापस नहंी की गई। इसके बाद प्रदीप ने आदित्य से बातचीत बंद कर दी। तब आदित्य ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने प्रदीप पर अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज किया।

frode
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
