ओमती पुलिस की कार्रवाई : आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
फार्मा दुकान से चोरी कर आधे दाम पर बेचता था लाइफ सेविंग ड्रग्स और नशे की दवाइयां
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर, गोरखपुर निवासी विजय मंगवानी की सेंट नॉर्बट स्कूल के पास जनता टावर की पहली मंजिल पर विलीव फार्मा नाम से दवा दुकान है। पिछले एक साल से वहां कांचघर निवासी विवेक पटेल काम कर रहा था। वह दुकानों में दवा सप्लाई करने के साथ दवाइयां भी बेचता था। दुकान के स्टॉक में लगातार कमी होने और उन दवाइयों के बिल नहीं मिलने पर विजय मंगवानी ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि विवेक ट्रैक सूट पहनकर दुकान से दवाइयां चोरी करता था। चोरी की गई दवाइयों की सूची का स्टॉक से मिलान करने पर पता चला कि 78 हजार 802 रुपए की दवाइयां गायब हैं।
विजय मंगवानी ने विवेक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हनुमानताल स्थित विनय मेडिको के कर्मचारी फैजल खान, मेडिसिन कॉम्प्लेक्स मॉडल रोड पर काम करने वाले यश साहू, रमन कनौजिया, होमसाइंस कॉलेज रोड स्थित थायरोकेयर क्लीनिक के कर्मचारी दीपक तिवारी, अनमोल फार्मा दवा बाजार में काम करने वाले आकाश साहू को प्रिंट रेट पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर बेचता था। विवेक को आरोपी कर्मचारी दवाइयों की फोटो भी भेजते थे, जो विवेक के मोबाइल में मिलीं। इनमें से कई दवाइयां बेहोश करने और नशा देने वाली भी थीं।
मांग के आधार पर चोरी
विवेक ने पूछताछ में फार्मा संचालक को यह भी बताया कि क्लीनिक और दवा दुकान के कर्मचारी उसे डिमांड भेजते थे। वह मांग के आधार पर दवाइयां चोरी कर उन तक पहुंचाता था।
लाइफ सेविंग ड्रग्स और नशे के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयां चोरी कर बेचने वाले कांचघर निवासी विवेक पटेल उर्फ अक्षय के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। चोरी की दवाइयां खरीदने वालों से भी पूछताछ की जाएगी।
प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी ओमती