scriptखुले में ढोया जा रहा शहर का कचरा | City garbage being transported in the open | Patrika News

खुले में ढोया जा रहा शहर का कचरा

locationजबलपुरPublished: Nov 21, 2019 11:47:04 am

Submitted by:

manoj Verma

कचरा गाड़ी से लेकर डम्पर चालकों ने रखा नियम ताक पर

City garbage being transported in the open

कचरा गाड़ी से लेकर डम्पर चालकों ने रखा नियम ताक पर

जबलपुर । शहर से कठौंदा प्लांट तक कचरा बिना ढांके ढोया जा रहा है। खुले में कचरे के परिवहन से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। हवा की वजह से यह कचरा भी गिर रहा है, जिससे क्षेत्रों में दुर्गंध के हालात बन रहे हैं। यही हाल कचरा गाडि़यों के भी हैं, जिनमें घरों से निकलने वाले कचरे पर नेट नहीं लगाई जाती है। स्मार्ट सिटी के कचरा परिवहन व्यवस्था के तहत बनाए गए नियमों को ताक पर रख दिया गया है। घरों से निकलने वाले कचरा का परिवहन तो जैसे-तैसे किया जा रहा है लेकिन कचरा वाहनों में कचरा भर जाने के बाद उसे ढांका नहीं जाता है। जानकार कहते हैं कि इससे गड्ढे में वाहन का पहिया पड़ते की कचरा नीचे गिर रहा है तो वहीं हवा के वेग से भी सड़क पर कचरा गिर जाता है। कई बार एेसे हालात भी बने हैं जिसमें गाड़ी रोककर कचरे का बड़ा हिस्सा उठाया गया है।
ये है नियम
कचरा भरने के बाद उसे तिरपाल या नेट से कसना
कचरा परिवहन में सूखा और गीला कचरा अलग रखना
वाहन की क्षमता से अधिक कचरा नहीं भरना

कचरा परिवहन में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदार को चेतावनी दी गई है यदि वह नियमानुसार नहीं चलेगा तो कार्रवाई होगी।
कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो